Rashifal Aaj Ka:आज सुनी सुनाई बातों पर विश्वास न करें मीन राशि वाले
मीन राशि राशिचक्र की आखिरी यानि बारहवीं राशि है. आइए जानते हैं ज्योतिषी और पंचांगकर्ता पंडित चंदन श्यामनारायण व्यास के अनुसार आज मीन राशिवालों का राशिफल कैसा है—
मीन राशि- अपनी कार्यशैली में बदलाव लाना होगा. आलसी रवैये से आप पीछे हैं. किसी की सुनी सुनाई बातों पर विश्वास न करें. आपके निजी संबंध कमजोर हो सकते हैं. आर्थिक स्थिति कमजोर रह सकती है. आज आपके द्वारा किए गए हर कार्य में प्रगति नजर आएगी, जिसकी वजह से आपका आत्मविश्वास बढ़ सकता है। लेकिन, आपका लोगों के प्रति बर्ताव भी बदल सकता है।
आपको मिले हुए यश की वजह से अपने ईगो को न बढ़ने दें। सबके साथ मिलजुल कर आगे बढ़ना आपको सीखने की आवश्यकता होगी। वैद्यकीय क्षेत्र से जुड़े लोग अपने क्षेत्र में सम्मान पा सकते हैं। पार्टनर की नकारात्मक बातें पता चलने के बावजूद भी उनको पूरी तरह से आपके द्वारा अपनाया जाएगा। पीठ दर्द की तकलीफ को कम करने के लिए फिजियोथैरेपी की सहायता लेने की आवश्यकता होगी। दोस्तों के साथ चल रहे मतभेद खत्म होंगे। परिजनों का पूरा सहयोग मिलेगा।
वित्त- फिजूलखर्ची हो सकती है, ऐसे खर्चो पर नियंत्रण रखें. उचित जगहों पर ही धन खर्च करें. अगर आपने किसी को पैसा उधार दिया है तो वह पैसा वापस मिल सकता है।
कैरियर- प्रॉपर्टी के कामकाज के लिए आज का दिन उत्तम है. प्राइवेट नौकरी में अपनी मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम मिलने से सुकून और राहत महसूस करेंगे.
दांपत्य व प्रेम- लवमेट के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. लाइफ पार्टनर से रोमांस का भरपूर मौका मिलेगा.
स्वास्थ्य- आज स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना बरतें.
आज का भाग्यांक 9
आज का शुभ रंग नीला
अनुकूल सलाह— लक्ष्मीजी की पूजा करें, हो सके तो श्रीसूक्त का पाठ करें
वित्त- फिजूलखर्ची हो सकती है, ऐसे खर्चो पर नियंत्रण रखें. उचित जगहों पर ही धन खर्च करें. अगर आपने किसी को पैसा उधार दिया है तो वह पैसा वापस मिल सकता है।
कैरियर- प्रॉपर्टी के कामकाज के लिए आज का दिन उत्तम है. प्राइवेट नौकरी में अपनी मेहनत के अनुरूप उचित परिणाम मिलने से सुकून और राहत महसूस करेंगे.
दांपत्य व प्रेम- लवमेट के साथ कहीं घूमने जा सकते हैं. लाइफ पार्टनर से रोमांस का भरपूर मौका मिलेगा.
स्वास्थ्य- आज स्वास्थ्य के प्रति लापरवाही ना बरतें.
आज का भाग्यांक 9
आज का शुभ रंग नीला
अनुकूल सलाह— लक्ष्मीजी की पूजा करें, हो सके तो श्रीसूक्त का पाठ करें
No comments