वनडे के 10 ओवर में सबसे ज्यादा रन रन लुटाने वाले टॉप-5 बल्लेबाज
आजकल फटाफट क्रिकेट का जमाना है. लोग टी20 और वनडे क्रिकेट को देखना ज्यादा पसंद करते हैं. वनडे क्रिकेट में बल्लेबाज तेजी से रन बनाते हैं और खूब चौके-छक्के भी लगाते हैं. आज हम आपको उन पांच गेंदबाजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने वनडे के 10 ओवर में सबसे ज्यादा रन लुटाए हैं.
एमएल लेविस इस लिस्ट में पहले नंबर पर पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज एमएल लेविस का नाम आता है. जिन्होंने 2006 में साउथ अफ्रीका के खिलाफ एक वनडे मैच के दौरान अपने स्पेल के 10 ओवर में 113 रन लुटा दिए थे और एक भी विकेट हासिल नहीं किया था.
वहाब रियाज लिस्ट में दूसरे नंबर पर पाकिस्तान के गेंदबाज वहाब रियाज आते हैं. इंग्लैंड के खिलाफ 30 अगस्त 2016 को नॉटिंघम के मैदान पर अपने 10 ओवर में कुल 110 रन दे डाले थे. इस दौरान उन्हें एक भी विकेट नहीं मिला था.
भुवनेश्वर कुमार भारतीय टीम के बेहतरीन तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर है. 2015 में साउथ अफ्रीका के विरुद्ध मुंबई के मैदान पर खेलते हुए भुवनेश्वर कुमार ने 10 ओवर में 106 रन लुटा दिए थे. इस दौरान उन्हें केवल एक ही विकेट हासिल हुआ था.
नुवान प्रदीप श्रीलंका के तेज गेंदबाज नुवान प्रदीप ने 2017 में भारत के खिलाफ खेलते हुए मोहाली के मैदान पर 10 ओवर में 106 रन लुटा दिए थे.
टिम साउदी इस लिस्ट में पांचवे नंबर पर न्यूजीलैंड के तेज पूर्व तेज गेंदबाज टिम साउदी का नाम आता है. जिन्होंने 2009 में क्राइस्टचर्च में भारत के खिलाफ खेले गए अपने कोटे के 10 ओवर में 105 रन लुटा दिए थे और इस दौरान उन्हें कोई विकेट भी नहीं मिला था.
No comments