पति ने ₹5000 के बदले बेच दी पत्नी, दोस्तों ने हदें पार कर दीं
राजधानी में दुष्कर्म के मामले थमने का नाम ही नहीं ले रहे हैं । ताजा मामला मालपुरा गेट थाने में गैंगरेप का दर्ज किया गया है। जहां एक कलयुगी पति ने 5 हजार रुपए में अपनी पत्नी का सौदा कर दिया और उसे दो दरिंदों के हवाले कर दिया। इस संबंध में पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई हैण् शिकायत में इस बात का जिक्र किया गया है कि पीड़िता चाई की थड़ी लगाकर चाय बेचने का काम करती है।
जहां 19 दिसंबर को पीड़िता का पति अपने साथ दो अन्य व्यक्ति जो उसके दोस्त थेए को लेकर आया। इसके बाद पीड़िता के पति ने पीड़िता को कहा कि उसने 5 हजार रुपए में उसका सौदा किया है और उसे उसके दोस्तों के साथ कुछ दिन के लिए रहना होगा। इस पर जब पीड़िता ने अपने पति का विरोध किया तो आरोपी पति ने पीड़िता के साथ मारपीट करनी शुरू कर दी और उसे जबरन पकड़कर थड़ी के पीछे ले गया।
जहां पर आरोपी पति ने पीड़िता के हाथ पकड़ लिए और दोनों दोस्तों ने पति के सामने ही गैंगरेप कर बुरी तरह मारपीट की। इस दौरान जब पीडिता का बेटा वहां पर आया तो उसके साथ भी आरोपियों ने मारपीट की। पीड़िता व उसके बेटे के शोर मचाने पर जब लोग इकट्ठा होने लगे तब तीनों आरोपी पीड़िता व उसके बेटे को जान से मारने की धमकी देकर मौके से फरार हो गए। इस पूरे घटनाक्रम के बाद पीड़िता व उसका बेटा 2 दिन तक सदमे में रहे और गुरुवार देर शाम मालपुरा गेट थाने पहुंच अपने पति सहित दो नामजद आरोपियों के खिलाफ गैंगरेप का मामला दर्ज करवायाण् फिलहाल पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर आरोपियों की तलाश करना शुरू किया है।
पुलिस ने प्राथमिक जांच में शिकायत सही पाए जाने के बाद मुकदमा दर्ज कर लिया है और अब आरोपियों की तलाश शुरु कर दी है। महिला और उसका बेटा इस घटना के बाद से सहमे हुए हैं। वहीं आरोपी पति और उसके दोनो दोस्त फरार हैं।
No comments