अरूणाचल में बर्फीले तूफान में फंसे 7 जवान शहीद.. हिमाचल के घुमारवीं का और एक कांगड़ा का जवान ,दुखद
बिलासपुर. हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के बिलासपुर जिले (Bilaspur District) के उपमंडल घुमारवीं (Ghumaravi) की पंचायत सेऊ के गांव सेऊ (Seu) का फौजी जवान अरुणाचल प्रदेश (Arunachal Pradesh) में बर्फीले तूफान में लापता हो गए थे. इस खबर के बाद से ही उनके परिवार वाले और शुभचिंतक खासे परेशान थे. वे उनके सकुशल मिलने की प्रार्थना कर रहे थे लेकिन हिमाचल से हाल ही आई खबर दिल दुखाने वाली है. खबर है कि हिमस्खलन की चपेट में आए बिलासपुर घुमारवीं के गांव सेऊ के 21 वर्षीय अंकेश भारद्वाज (Ankesh Bhardwaj) शहीद हो गए हैं.
इस खबर के बाद से पूरा परिवार और गांव सकते में है. सभी अंकेश के लौटने की उम्मीद कर रहे थे लेकिन इस खबर के बाद से किसी को भी यकीन नहीं हो रहा है कि अब अंकेश हमारे बीच नहीं रहे. बता दें कि पेट्रोलिंग पार्टी में शामिल अंकेश के साथ कुल सात जवान लापता हैं. अभी बाकी जवानों की तलाश की जारी है.
दरअसल ये सातों जवानों का गस्ती दल अरुणाचल की दुर्गम पहाड़ियों पर गश्त कर रहा था. अचानक खराब मौसम और बर्फीला तूफान आने की वजह से यह दल 6 फरवरी को लपाता हो गया था. इन जवानों का पिछले 24 घंटों से ज्यादा समय बीत जाने के बाद भी कोई पता नहीं चल पाया है. ऐसे में अंकेश की मौत की खबर के बाद से अन्य जवानों के परिजन भी खासे परेशान हैं.
No comments