राजस्थान सहायक जनसंपर्क के पदों पर निकली भर्ती, फटाफट यहाँ से ऑनलाइन करें आवेदन
RSMSSB APRO Recruitment 2022: राजस्थान सरकार के जनसंपर्क विभाग में सहायक जनसंपर्क अधिकारी (एपीआरओ) के 76 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन प्रक्रिया 1 बार फिर से शुरू हो गई है। ऐसे में किसी कारणवश पिछली बार आवेदन ना कर पाने वाले इच्छुक अभ्यर्थी राजस्थान एपीआरओ भर्ती 2022 के लिए आवेदन कर सकते हैं। इस संबंध में राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड (आरएसएमएसएसबी), जयपुर ने 24 जनवरी 2022 को एक नोटिस जारी करके जानकारी दी थी।
बता दें कि आवेदन हेतु आधिकारिक वेबसाइट rsmssb.rajasthan.gov.in पर विजिट करना होगा। यहां ऑनलाइन अप्लीकेशन विंडो आज यानी 31 जनवरी 2022 से फिर से एक्टिव कर दी गई है। आवेदन करने की नई आखिरी तारीख 14 फरवरी 2022 है। खास बात यह है कि ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने पहले आवेदन किया था उन्हें फिर से अप्लाई करने की आवश्यकता नहीं है।
RSMSSB APRO Recruitment 2022: शैक्षणिक योग्यता
सहायक जनसंपर्क अधिकारी पदों (RSMSSB APRO Recruitment 2022) के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी भी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही अभ्यर्थी के पास किसी भी प्रतिष्ठित समाचार पत्र कार्यालय या राज्य सरकार व केंद्र सरकार के जनसंपर्क विभाग में पत्रकारिता का 3 वर्ष का अनुभव होना चाहिए।
RSMSSB APRO Recruitment 2022: आयु सीमा
इन पदों (RSMSSB Recruitment 2022) पर आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की उम्र 18 वर्ष से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। वहीं अधिकतम उम्र सीमा में एससी, एसटी, अति पिछड़ा वर्ग और अन्य पिछड़ा वर्ग के अभ्यर्थियों को 5 वर्ष की छूट दी गई है। इस भर्ती (RSMSSB Bharti 2022) से संबंधित अधिक जाकनकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन को देख सकते हैं।
RSMSSB APRO Recruitment 2022: आवेदन फीस
सामान्य व ओबीसी वर्ग के लिए 450 रुपए आवेदन शुल्क निर्धारित किया गया है। वहीं एससी व एसटी वर्ग को 250 रुपए आवेदन फीस देना होगा।
RSMSSB APRO Recruitment 2022: चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थियों का चयन (Sarkari Naukri 2022) लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा। अभ्यर्थी इस भर्ती से संबंधित अधिक जानकारी के लिए जारी आधिकारिक नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
आधिकारिक नोटिफिकेशन
No comments