शिवलिंग पर हर सोमवार चढ़ाये ये चीजें, खुल जायेंगे भाग्य के द्वार
भगवान शिव का वार सोमवार माना जाता है। सोमवार के दिन भोलेनाथ की पूजा की जाती है। ऐसे में कहा जाता है कि यदि सोमवार को अगर भगवान शिव की सच्चे मन से पूजा की जाए तो सारे क्लेशों से मुक्ति मिलती है और मनोकामना पूर्ण होती है। भगवान शिव ऐसे देवता हैं जो भक्तों से काफी जल्दी और सरलता से प्रसन्न हो जाते हैं। यही कारण हैं कि शिव जी को भोलेनाथ नाम से भी जाना जाता है।
वैसे तो भोलेनाथ एक लोटा जल चढ़ाने मात्रा से ही प्रसन्न हो जाते हैं। शिव सदा अपने भक्तों पर कृपा बरसाते हैं। इसलिए मान्यता है कि भगवान शिव को प्रसन्न करने के लिए सोमवार को सुबह उठकर स्नान करके भगवान शिव की आराधना करें। उनकी पूजा विधिवत करने पर मनचाहा फल मिलता है। शिवलिंग की पूजा का महत्व बढ़ जाता है। शिवलिंग पर ये खास चीजें अर्पित करने से उनकी कृपा हमेशा बनी रहेगी।
कच्चे चावाल- सोमवार को भक्त भोलेनाथ पर चावल चढ़ाएं, ऐसा करने से आपको कभी धन की कमी नहीं होगी और धन की प्राप्ति होगी। पूजा करते समय कच्चे चावल शिवलिंग को जरूर अर्पित करें। कच्चे चावल शिवलिंग पर चढ़ाने से इंसान को आर्थिक लाभ मिलता है। ध्यान देने योग्य बात, शिवलिंग पर केवल साफ और अखंड चावल के दाने ही चढ़ाएं। मान्यताओं के अनुसार शिवलिंग पर खंडित चावल नहीं चढ़ाये जाते है।
जौ- शास्त्रों में जौं को पवित्र अन्न बताया गया है, मान्यताओं के अनुसार शिवलिंग पूजा करते समय जौं का प्रयोग इंसान की समस्त परेशानियों से निजात दिलाता है। इसलिए अगर आप कोई समस्या में या परेशानी में हैं तो आप शिवलिंग पर हर सोमवार के दिन जौ को चढ़ाया करें। भगवान् भोले कृपा बनायेगे।
दूध और चीनी- भोला भंडारी बैसे तो सिर्फ एक लोटे जल से ही भक्तो की हर मुराद पूरी करते है, लेकिन अगर शिवलिंग पर मीठा दूध अर्पित किया जाए तो ये अतयंत लाभकारी माना जाता है। शास्त्रों के अनुसार शिवलिंग पर मीठा दूध और मिस्ठान अर्पण करने से भोले नाथ अत्यंत प्रसन्न होते है। इसलिए जो लोग पढ़ाई कर रहे हैं वो सोमवार के दिन चीनी वाला दूध शिवलिंग को अर्पित करें। आप चाहें तो दूध के अंदर चीनी की जगह शहद भी डाल सकते हैं।
गेहूं- जिन दंपत्ति की कोई भी संतान नहीं है वो हर सोमवार को मंदिर जाकर शिवलिंग का जल अभिषेक करें और जल अभिषेक करने के बाद कुछ गेहूं के दाने शिवलिंग पर अर्पित करें। ऐसा करने से दंपत्ति को पुत्र की प्राप्ति हो जाती है।
गाय का दूध- गाय का दूध अत्यंत पवित्र माना जाता है, शास्त्रों के अनुसार गाय में 64 करोड़ देवी देवताओ का निवास होता है। इस लिए शिवलिंग पर गाय का दूध चढ़ाने से ब्यक्ति की हर मनोकामना भगवान् भोले पूर्ण करते है। जो ब्यक्ति नियमित रूप से शिवलिंग पर गाय का दूध अर्पित करता है, बह हमेशा निरोगी रहता है। भगवान् भोले का आशीर्वाद हमेशा उसके ऊपर रहता है।
शिव पूजन में प्रयोग होने बाली वस्तुए जल, दूध, दही, शहद, घी, चीनी, इत्र, चंदन, केसर, भांग। इन सभी चीजों को एक साथ मिलाकर या एक-एक चीज शिवलिंग पर चढ़ा सकते हैं। शिवपुराण में बताया गया है कि इन चीजों से शिवलिंग को स्नान कराने पर सभी इच्छाएं पूरी होती हैं।
शिव पूजन सामान्य विधि जिस दिन शिव पूजन करना चाहते हैं, उस दिन सुबह स्नान आदि नित्य कर्मों से निवृत्त होकर पवित्र हो जाएं। इसके बाद घर के मंदिर में ही या किसी शिव मंदिर जाएं। मंदिर पहुंचकर भगवान शिव के साथ माता पार्वती और नंदी को गंगाजल या पवित्र जल अर्पित करें। जल अर्पित करने के बाद शिवलिंग पर चंदन, चावल, बिल्वपत्र, आंकड़े के फूल और धतूरा चढ़ाएं।
No comments