कहीं आपका श्रमिक कार्ड रिजेक्ट तो नहीं हो गया है? कैसे चेक करें कि श्रम कार्ड का पैसा आया की नहीं
E Sham Card Updates In Hindi: इस वक्त भारत में अनेकों लोग श्रमिक कार्ड बनवा रहे हैं। बता दें कि श्रम कार्ड के जरिए सरकार उन लोगों की मदद करना चाह रही है जो लोग असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे हैं। ऐसे में असंगठित क्षेत्र के लोगों को किसी भी प्रकार से लाभ नहीं मिलता है जिसके चलते सरकार ने उनकी तरफ ध्यान दिया है और श्रम कार्ड जैसी योजना लेकर आई हुई है।
जितने भी लोग असंगठित क्षेत्र में काम कर रहे हैं, उनके खाते में सरकार ने हजार रुपए देने का संकल्प किया है, जिसको वह श्रम कार्ड के जरिए पूरा कर रहे हैं। बताते चलें कि इस योजना के तहत पहली क़िस्त का पैसा अब सभी श्रम खाताधारकों के अकाउंट में आ गया है। यदि आपके खाते में शर्म कार्ड का पैसा नहीं आया तो इसके पीछे कोई ना कोई ठोस वजह है। आज हम इसीके बारे में बात करने वाले हैं।
यदि आप पीएम किसान के लाभार्थी है और आपने पीएम किसान सम्मान निधि का पंजीकरण करवाया हुआ है तो आपको हर महीने 3 किस्तों के जरिए ₹6000 सरकार से मिल रहा होगा, ऐसे में आपको श्रमिक कार्ड के पैसे नहीं दिए जाएंगे।
यदि आप एक ऐसे श्रमिक है जो पहले से ही सरकार की किसी योजना का लाभ उठा रहा है तो आपको श्रमिक कार्ड का पैसा नहीं मिलेगा, सरकार ने साफ कहा है कि यदि कोई भी श्रमिक किसी पेंशन योजना या अन्य सरकारी योजना के तहत जुड़ा हुआ है तो उसके लिए श्रमिक कार्ड का पैसा वैध नहीं है। ऐसे में यदि कोई श्रमिक इस प्रकार का काम करेगा तो उसका कार्ड रिजेक्ट किया जाएगा।
कैसे चेक करें श्रमकार्ड का पैसा आया या नहीं ?
दरअसल इस योजना का लाभ लेने वाले लोगों को अपने बैंक में जाकर पूछना होगा कि उनकी किस्त का पैसा आया कि नहीं क्योंकि असंगठित क्षेत्र के लोग ऑनलाइन ट्रांजैक्शन और मैसेज के जरिए नहीं पता लगा पाते कि उनके बैंक में पैसा आया है कि नहीं। इस कारण उसके लिए बैंक जाना अति आवश्यक हो जाता है। यदि वह बैंक नहीं जा सकते तो बैंक के टोल फ्री नंबर पर फोन लगा कर पूछ सकते हैं।
No comments