सवालः लड़कियों में ऐसी कौन सी चीज है जो सिर्फ रात में दिखाई देती है?
आईएएस और आईपीएस बनने के लिए यूपीएससी की परीक्षा को पास करना होता है. यूपीएससी की परीक्षा बेहद कठिन होती है, हर साल लाखों की संख्या में युवा इस परीक्षा की तैयारी करते हैं मगर बहुत कम ही छात्र इसमें सफल हो पाते हैं. यूपीएससी की परीक्षा तीन चरणों में होती है, इसके पहले दो चरण लिखित और अंतिम चरण मौखिक होता है. इंटरव्यू के दौरान बहुत ही घुमावदार सवाल पूछे जाते हैं.
सवालः एक बच्चे का जन्म पाकिस्तान में हुआ लेकिन वो पाकिस्तानी कैसे नहीं हो सकता?
जवाबः क्योंकि उनका जन्म भारत और पाकिस्तान के विभाजन से पहले हुआ था.
सवालः मानव शरीर का कौन सा अंग रक्त से यूरिया को फिल्टर करता है?
जवाबः कि़डनी
सवालः ऐसी कौन सी चीज है जो गर्म करने पर जम जाती है?
जवाबः अंडा
सवालः कौन सा फल बिना धोए खा सकते हैं?
जवाबः केला
सवालः कोई व्यक्ति आठ दिन नींद के बिना कैसे रह सकता है?
जवाबः क्योंकि वो रात को सोता है.
सवालः ऐसा कौन सा पक्षी है जो कभी जमीन पर पैर नहीं रखता है?
जवाबः हरियल नाम का पक्षी कभी जमीन पर पैर नहीं रखता है.
सवालः लड़कियों में ऐसी कौन सी चीज है जो सिर्फ रात में दिखाई देती है?
जवाबः छाया
No comments