Breaking News

हिमाचलः सड़क से लुढ़की घर की छत पर जा गिरी कार, 6 की जिंदगी दांव पर, और फिर

हिमाचलः सड़क से लुढ़की घर की छत पर जा गिरी कार, 6 की जिंदगी दांव पर, और फिर

हिमाचल प्रदेश में एक कार अनियंत्रित होकर 120 मीटर खाई में लुढ़कते हुए घर की छत्त पर जा गिरी। इस हादसे में एक राहगीर समेत कुल छः लोगों के घायल होने की सूचना मिली है। मामला प्रदेश के बिलासपुर जिले स्थित धौलरा मोड़ के समीप पेश आया है।

घर की छत पर गिरी कार: मिली जानकारी के मुताबिक राष्ट्रीय राजमार्ग चंडीगड़-मनाली पर स्थित धौलरा मोड़ के पास कार चालक अचानक वाहन पर से अपना नियंत्रण खो बैठा। इस वजह से कार अनियंत्रित होकर 120 मीटर तक लुढ़कते हुए नीचे स्थित एक घर की छत्त पर आ गिरी।

हादसे के वक्त कार में कुल पांच लोग सवार थे। जो सभी घायल हुए हैं। इसके अलावा मौके से गुजर रहा एक शख्स भी कार की चपेट में आने से घायल हुआ है। जिन्हें स्थानीय लोगों की मदद से प्राथमिक उपचार हेतु क्षेत्रिय अस्पताल पहुंचाया गया है।

वहीं, हादसे की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया। पुलिस द्वारा हादसे के संबंध में केस दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

No comments