हिमाचल: बकरियां चराने जंगल गई महिला के साथ दुष्कर्म, बचाने आया जेठ तो पीछे छोड़ दिया कुता
उपमंडल अम्ब के तहत एक गांव में जंगल में बकरियां चराने गई महिला के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इतना ही नहीं महिला को बचाने गए उसके जेठ पर आरोपी ने कुत्ते से हमला करवाया है। वहीं दूसरी तरफ पीड़ित महिला ने पुलिस थाना अंब में आरोपी के विरुद्ध शिकायत दर्ज करवाई है।
पुलिस को दी गई शिकायत में पीड़िता ने बताया कि उसके साथ गांव के ही एक युवक रजत कुमार ने दुष्कर्म जैसे घिनौने अपराध को अंजाम दिया है। पीड़िता के मुताबिक जब वह जंगल में बकरियां चरा रही थी तो इसी दौरान रजत कुमार भी वहां आ गया। इस दौरान उसने उसके साथ जबरदस्ती की।
पीड़िता ने बताया कि जब उसके चिल्लाने की आवाज उसके जेठ ने सुनी तो वह मौके पर पहुंचे और उन्होंने आरोपी के चंगुल से मुझे छुड़ाया। उधर, पुलिस अधीक्षक अर्जित सेन ठाकुर ने कहा कि शिकायत मिलने पर पुलिस ने पीड़ित महिला का मेडिकल करवाने के बाद आरोपी युवक के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
No comments