Breaking News

हिमाचल: खाई में गिरी कार, 13 साल के बच्चे सहित दो लोगों की मौत, 2 घायल

हिमाचल: खाई में गिरी कार, 13 साल के बच्चे सहित दो लोगों की मौत, 2 घायल

हिमाचल प्रदेश के शिमला जिले में सड़क हादसे में बच्चे सहित दो लोगों की मौत हो गई है. हादसे में दो अन्य लोग घायल हैं. घायलों में 9 साल का बच्चा भी शामिल है. हादसा शिमला से 70 किमी दूर कोटखाई में हुआ है. करीब 100 मीटर नीचे कार गिरी है. हादसे के पीछे के कारणों का पता नहीं चल पाया है.

जानकारी के अनुसार, कोटखाई थाना क्षेत्र में बुधवार सुबह राम नगर पंचायत में अढ्योग नामक स्थान पर हादसा पेश आया है.ऑल्टो कार गहरी खाई में जा गिरी है. इस दर्दनाक हादसे में दो युवकों की घटनास्थल पर मौत हो गई. मृतकों में 13 साल का एक किशोर है. हादसा सुबह लगभग 8 बजे महासू रोड पर म्यानी के पास हुआ. कार में चार लोग सवार थे. मृतकों में आर्यन (13) पुत्र बिहारी लाल और दिनेश (31) पुत्र ज्ञान चंद शमिल हैं. दोनों युवक कोटखाई के निवासी बताए गए हैं.

हादसे के तुंरत बाद कोटखाई पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और शवों को खाई से निकाला. सभी सवार एक दूसरे के रिश्तेदार बताए जा रहे हैं. कोटखाई अस्पताल के बाहर मौजूद रिश्तेदारों ने बताया कि अचानक एक गाड़ी सामने आने और फिर गाड़ी के स्किड होने से हादसा होने का अंदेशा है.

डीएसपी ठियोग लखबीर सिंह ने हादसे में 2 युवकों की मौत की पुष्टि की है। उन्होंने कहा कि केस दर्ज कर दुर्घटना के कारणों की जांच की जा रही है. कार्तिक और गोविंद को उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र कोटखाई में भर्ती किया गया है. गोविंद को ज्यादा चोट नहीं आई है.

No comments