Breaking News

Inspiring Wedding: दूल्हे ने लौटाये टीके के 11 लाख रुपये, दुल्हन के पिता हुये भावुक, समधी को लगाया गले

Inspiring Wedding: दूल्हे ने लौटाये टीके के 11 लाख रुपये, दुल्हन के पिता हुये भावुक, समधी को लगाया गले

राजस्थान में शादियों (Wedding Ceremony) में बदलाव की बयार बह रही है. किसी समय शादियों में बढ़ चढ़कर टीका (बतौर शगुन नगदी) देने और लेने का चलन तेजी से बढ़ा था, लेकिन अब ढलान पर आने लगा है. विभिन्न समाजों में टीके समेत दहेज (Dowry) को नकारा जाने लगा है. ऐसा ही ताजा उदाहरण राजधानी जयपुर (Jaipur) में देखने को मिला है. यहां आयोजित एक शादी समारोह में दुल्हन के पिता की ओर से दूल्हे को शगुन के तौर पर दिया गया 11 लाख रुपये टीका (Cash) दूल्हे और उसके पिता ने वापस लौटाकर अनुकरणीय उदाहरण पेश किया. दूल्हे शैलेंद्र सिंह और उसके पिता विजय सिंह राठौड़ के इस फैसले की जमकर सराहना हो रही है. राजस्थान में इससे पहले भी टीके लौटाने के कई उदाहरण सामने आ चुके हैं.

मूलत: चूरू जिले के किशनपुरा निवासी विजय सिंह राठौड़ जयपुर में रहते हैं और प्रॉपर्टी के व्यवसाय से जुड़े हैं. विजय सिंह की पत्नी सुमन शेखावत टीचर हैं. उनके पुत्र शैलेंद्र सिंह जयपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में एकाउंटेंट के पद पर कार्यरत हैं. शैलेंद्र की शादी की हाल ही में 5 फरवरी को जयपुर के जोधपुरा निवासी सुरेंद्र सिंह शेखावत की पुत्री कंचन शेखावत के साथ हुई है. कंचन हाई क्वालिफाइड है. कंचन एमएससी और बीएड हैं. कंचन ने नेट भी क्लीयर किया हुआ है.

शादी समारोह में दूल्हे और उसके पिता के निर्णय को सभी ने सराहा.

भावुक होकर दुल्हन के पिता ने समधी को लगाया गले
शादी में दुल्हन के पिता सुरेंद्र सिंह शेखावत ने दूल्हे शैलेंद्र सिंह को बतौर शगुन (टीके) के 11 लाख रुपये भेंट किये. लेकिन दूल्हे और उनके पिता विजय सिंह ने ससम्मान टीका लेने साफ मना कर दिया. दुल्हन को ही दहेज मानते हुए विजय सिंह राठौड़ और उनके पुत्र शैलेंद्र सिंह ने टीका वापस लौटाकर समाज ने प्रेरणादायक संदेश दिया. उनके इस निर्णय से शादी समारोह में मौजूद लोगों ने उनकी मुक्तकंठ से प्रशंसा की. वहीं दुल्हन के पिता सुरेंद्र सिंह भी उनके इस निर्णय से भावुक हो गये और समधी को गले लगा लिया.

बाड़मेर और जैसलमेर जैसे जिलों में भी बह रही है बदलाव की बयार अमूमन राजस्थान में राजपूत समाज में शादियों में टीका एक बड़ा इश्यू होता है. लेकिन पिछले कुछ समय से इसके खिलाफ माहौल बनने लगा है. यहां तक कि पश्चिमी राजस्थान के पिछड़े माने जाने वाले बाड़मेर और जैसलमेर जैसे पंरपराओं से बंधे जिलों में भी टीके को अब ‘ना’ कहा जाने लगा है. बदलाव की यह बयार केवल राजपूत समाज में ही नहीं बल्कि अन्य समाजों में भी तेजी से बह रही है. निश्चित तौर पर यह एक शुभ संकेत है.

बाड़मेर की बेटी ने लड़कियों के छात्रावास को भेंट करा दी थी रकम वहीं नई पीढ़ी भी शादी के समय होने वाले इस लेनदेन को हेय दृष्टि से देखने लगी है. वे भी अपने दम पर कुछ कर गुजरने का जज्बा रखते हैं. गत दिनों बाड़मेर में राजपूत समाज की एक बेटी ने अपनी शादी में दहेज देने के लिए अपने पिता को साफ मना कर दिया था. उसने दहेज में खर्च की जाने वाली रकम को अपने पिता से समाज की लड़कियों के छात्रावास के लिए भेंट करा दिया था.

बहू को मुंह दिखाई में दी 11 लाख की कार हाल ही में झुंझुनूं में भी एक ऐसा उदाहरण देखने का मिला है. यहां के बुहाना इलाके के खांदवा निवासी रामकिशन ने अपने बेटे की शादी महज एक रुपये और नारियल के शगुन के साथ पूरी की. यही नहीं उल्टे बहू के घर आने पर रामकिशन और उनकी पत्नी कृष्णा देवी ने बहू को मुंह दिखाई में 11 लाख रुपये कीमत की कार गिफ्ट की. खांदवा की यह शादी भी चर्चा का विषय बनी हुई है.

No comments