HRTC बस चालक संजय ने बताया-दूसरे गेयर में चल रहे थे, फिर आंखों के सामने अंधेरा छा गया
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले में सैंज में एचआरटीसी बस सड़क किनारे अटक गई थी. बस के ड्राइवर को चक्कर आने के बाद बस अनियंत्रित हो गई थी. हालांकि, गनीमत यह रही कि बस सड़क किनारे अटक गई और 28 लोगों की जान बच गई. हादसे में ड्राइवर ने अब घटना के दौरान क्या हुआ, इसकी जानकारी साझा की है. हादसे में पांच लोगों की चोट आई है. ड्राइवर और एक युवती को सैंज से कुल्लू जिला अस्पताल रेफर किया गया है.
ड्राइवर ने कहा कि दूसरे गीयर पर गाड़ी जा रही थी. अचानक उसके सीने में दर्द हुआ और उसे चक्कर आ गया. फिर उसने बस रोकनी चाही, लेकिन उसकी आंखों के सामने अंधेरा छा गया. बस सड़क किनारे अटक गई तो उसने लोगों की चिल्लाने की आवाज सुनी. लोग खिड़की से बाहर निकल रहे थे.
ड्राइवर ने बताया कि वह पिछले एक साल से इस रूट पर बस चला रहे हैं. घटना के दौरान मेरे ऊपर किसी ने पानी फेंका और झकझोरा. जब उन्होंने खाई की ओर देखा तो उन्हें चक्कर आ गया. बाद में जीप और एंबुलेंस में निकाल कर उन्हें अस्पताल ले जाया गया. ड्राइवर ने कहा कि अगर बस नीचे गिरती तो किसी की जान नहीं बचती.
No comments