Breaking News

Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि के 9 दिन भूलकर भी न करें ये काम

Chaitra Navratri 2022: चैत्र नवरात्रि के 9 दिन भूलकर भी न करें ये काम

Chaitra Navratri 2022: 2 अप्रैल 2022 से चैत्र की नवरात्रि (Chaitra Navratri 2022) प्रारंभ होने जा रहा है. नवरात्रि का त्योहार हिंदू धर्म (Hinduism) में बहुत धूमधाम के साथ मनाया जाता है. नवरात्रों में माता दुर्गा के नौ स्वरूपों की पूजा करने का विधान है. पूरे साल में नवरात्रि 4 बार आती है इनमें से चैत्र की नवरात्रि और शारदीय नवरात्रि का बहुत अधिक महत्व है. चैत्र नवरात्रि का पर्व मार्च-अप्रैल (March-April) में और शारदीय नवरात्रि सितंबर अक्टूबर के बीच में आती है. ऐसी मान्यता है कि नवरात्रि के दिनों में मां दुर्गा (Maa Durga) की पूजा अर्चना करने से माता की कृपा प्राप्त होती है. धार्मिक मान्यताओं के अनुसार नवरात्रि में कुछ ऐसे काम हैं जिनको करने से दरिद्रता के साथ-साथ व्यक्ति को कई प्रकार की मुसीबतों का सामना करना पड़ सकता है. इसलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ काम बताने जा रहे हैं जिन्हें नवरात्रि के दौरान करने से बचना चाहिए.

– प्याज लहसुन का सेवन
नवरात्रि कोई सी भी हो नवरात्रि के दिनों में प्याज और लहसुन खाना वर्जित माना गया है. धार्मिक मान्यता के अनुसार प्याज और लहसुन को तामसिक भोजन के रूप में जाना जाता है. ऐसी मान्यता है कि तामसिक भोजन हमारे मन और शरीर को दूषित करते हैं साथ ही मानसिक थकान का कारण भी बनते हैं. इसलिए नवरात्रि के 9 दिनों में तामसिक खाद्य पदार्थों का सेवन वर्जित माना गया है.

यह भी पढ़ें – जानें मकड़ी का शरीर पर चढ़ना किस बात का संकेत माना जाता है

– शराब का सेवन
वैसे तो शराब का सेवन सदैव ही हानिकारक होता है और चैत्र नवरात्रि तो मां दुर्गा की आराधना के लिए सबसे पवित्र दिन माने जाते हैं. इसीलिए नवरात्रि के दौरान शराब का सेवन नहीं करना चाहिए इससे देवी मां क्रोधित हो जाती हैं.

– चमड़े से बनी चीजों का इस्तेमाल
नवरात्रि के दिनों में हमें चमड़े से बनी चीजों जैसे बेल्ट, जूते, ब्रेसलेट, जैकेट आदि का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए. चमड़ा जानवर की खालों से बना होता है. इसीलिए इसे अशुभ माना जाता है. नवरात्रि के दौरान चमड़े से बनी चीजों को पहनने से आपका अशुभ हो सकता है.

-बाल और नाखून काटना
अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ लोग नवरात्रों के शुरू होने से पहले ही अपने नाखून एवं बाल कटवा लेते हैं. ताकि नवरात्रि के 9 दिनों में नाखून और बाल कटवाने की जरूरत ना पड़े. ऐसा माना जाता है कि नवरात्रि के 9 दिनों में बाल व नाखून काटने से मां दुर्गा क्रोधित होती हैं. इसलिए नवरात्रि के दौरान बाल नाखून काटने से बचना चाहिए.

– अपशब्दों का प्रयोग करना
नवरात्र को हिंदू धर्म में पवित्र पर्व के रूप में मनाया जाता है. इसलिए नवरात्रि के दिनों में किसी भी व्यक्ति को अशुभ या अपशब्द बोलने से बचना चाहिए. नवरात्रि माता दुर्गा की देवी और भक्ति करने का समय होता है और अगर ऐसे समय में आप गलत शब्दों का प्रयोग करते हैं तो मां दुर्गा क्रोधित हो सकती हैं. इसलिए इस दौरान अपशब्दों का प्रयोग करने से बचें.

No comments