Post Office Scheme: ये है शानदार मुनाफे वाली पोस्ट ऑफिस की स्कीम, सिर्फ 5 साल में पाएं 14 लाख
"डाक घर" (Post Office) अब न केवल किसी वस्तु को एक जगह से दूसरी जगह भेजने के जाना जाता है, बल्कि ये अपने द्वारा चलाई जाने वाली योजनाओं को लेकर भी काफी प्रसिद्ध है। पोस्ट ऑफिस इंडियन बैंक (Post Office Indian Bank) की शुरुआत करने के बाद ज्यादातर लोग इसकी स्कीम और बैंकिंग (Post Office Bank) सुविधा का लाभ ऑनलाइन भी उठा पा रहे हैं।
पोस्ट ऑफिस (Post Office Scheme) के पास कई एक से बढ़कर एक फायदे वाली योजनाएं शामिल हैं। जिनमें हर उम्र के व्यक्ति निवेश कर सकते हैं। आज हम आपके लिए पोस्ट ऑफिस की एक ऐसी शानदार स्कीम (Post Office Benefits Scheme) लेकर आए हैं जो 5 साल में 14 लाख रुपये तक का रिटर्न दे सकती है।
दरअसल, हम पोस्ट ऑफिस की सीनियर सिटीजन्स सेविंग्स स्कीम (Senior Citizens Savings Scheme) के बारे में आपको आज जानकारी देने जा रहे हैं। इसमें 7.4 प्रतिशत तक ब्याज मिलने के साथ कई अन्य लाभ भी मिलते हैं। आइए आपको एससीएस स्कीम के बारे में पूरी जानकारी देते हैं...
Senior Citizens Savings Scheme Eligibility
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना (SCSS) में 60 साल या उससे ज्यादा उम्र के लोग खाता खुलवा सकते हैं। इसके अलावा स्वैच्छिक सेवानिवृत्ति योजना (Voluntary Retirement Scheme) के निवेशक भी SCSS में अपना खाता खुलवा सकते हैं।
Senior Citizens Savings Scheme
इस स्कीम में कम से कम 1000 रुपये से खाता खुलवा जा सकता है।
इसमें अधिकतम राशि 15 लाख रुपये से ज्यादा नहीं हो सकती है।
इसका मैच्योरिटी पीरियड 5 साल तक है।
पति-पत्नी ज्वॉइंट या अलग-अलग भी खाता खुलवा सकते हैं।
एक लाख रुपये से कम राशि में खाता खुलवाने के लिए नकद पैसे भी दिए जा सकते हैं।
एक लाख रुपये से ज्यादा रकम के जरिए खाता खुलवाने के लिए आपको चेक देना होगा।
Senior Citizens Savings Scheme Benefits
SCSS में मैच्योरिटी पीरियड पूरा होने पर यानी 5 साल के बाद इसकी समय सीमा को बढ़ाया भी जा सकता है।
मेच्योरिटी होने पर स्कीम को 3 साल के लिए बढ़ाया जा सकता है।
मैच्योरिटी पीरियड बढ़ाने के लिए पोस्ट ऑफिस जाकर आवेदन करना होता है।
इस स्कीम में सालाना 7.4 प्रतिशत तक ब्याज मिलता है।
इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80C के तहत इस स्कीम में इन्वेस्टमेंट पर छूट दी जाती है।
इस स्कीम में खाता खोलने और बंद करवाने के समय नॉमिनेशन फैसिलिटी दी जाती है।
Senior Citizens Savings Scheme Calculator
वरिष्ठ नागरिक बचत योजना में सालाना 7.4 प्रतिशत ब्याज दिया जाता है। ऐसे में अगर आप 10 लाख रुपये तक का निवेश करेंगे तो आपको 7.4 फीसदी ब्याज दर के हिसाब से मेच्योरिटी यानि 5 साल बाद 14 लाख रुपये से ज्यादा (14,28,964 रुपये) मिलते हैं। इस पर 4,28,964 रुपये का ब्याज मिलता है।
No comments