धोनी ने 105 किलो वजनी खिलाड़ी को बनाया स्टार, डेब्यू मैच की पहली गेंद पर चटकाया था विकेट
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2022 की शुरुआत बहुत खराब रही. पहले चार मुकाबलों में सीएसके को हार का मुंह देखना पड़ा और पांचवें मैच में उसे इस सीजन की पहली जीत मिली. चेन्नई सुपर किंग्स की कप्तानी रविंद्र जडेजा के हाथों में है. लेकिन आज भी धोनी इस टीम के लिए कप्तान की भूमिका निभा रहे हैं. धोनी ने एक ऐसे खिलाड़ी को स्टार बना दिया, जिसका वजन कभी 105 किलो हुआ करता था. इस खिलाड़ी ने डेब्यू मैच की पहली ही गेंद पर विकेट चटकाया था.
वैसे तो क्रिकेट के खेल में फिटनेस बहुत ज्यादा महत्वपूर्ण होती है. लेकिन इस खिलाड़ी ने इस मिथक को तोड़ दिया. वो खिलाड़ी है महेश तीक्षणा, जिनका वजन 3 साल पहले 105 किलो था. इस वजह से उन्हें श्रीलंका की अंडर-19 टीम में भी जगह नहीं मिल पाई थी और चयन ना होने से वह बुरी तरह से टूट गए थे. फिर उन्होंने अपना वजन कम करना शुरू किया और 22 किलो वजन घटाकर वह फिट हो गए, जिसके बाद उन्हें श्रीलंका की राष्ट्रीय टीम में जगह मिल गई.
श्रीलंका के लिए डेब्यू वनडे मैच में उन्होंने पहली ही गेंद पर विकेट चटकाया था. अपने करियर के पहले वनडे मैच में उन्होंने कुल 4 बल्लेबाजों का शिकार किया था. महेश तीक्षणा को चेन्नई सुपर किंग्स ने 70 लाख रुपए में खरीदा, जबकि उनका बेस प्राइस 50 लाख रुपये था. धोनी की बदौलत इस क्रिकेटर का करियर चमक गया.
No comments