30 दिन चलेंगे Vodafone idea के 6 नए और सस्ते Recharge, कीमत 107 रुपये से शुरू
Jio, Airtel, Vi ने हाल ही में 30 दिनों की वैधता (30 days plan) वाले अपने नए प्री-पेड प्लान (Prepaid Recharge) लॉन्च किए थे। इनमें से कुछ प्लान 31 दिनों की वैलिडिटी वाले भी हैं। वहीं वोडाफोन आइडिया ने भी एक या दो नहीं पूरे 6 ऐसे प्लान पेश किए थे जो कि 30 व 31 दिन की वैधता के साथ आते हैं। इस हिसाब से Vi के पास अब कुल 6 नए प्री-पेड प्लान (Prepaid Plan) हो गए हैं जिनके साथ 30 दिनों की वैधता (Vi 30 days plan) मिलती है। आज की इस आर्टिकल में हम आपको वोडाफोन आइडिया के इन छह प्लान की पूरी जानकारी देने वाले हैं।
Vi Monthly Plan Rs 337Vi के इस मंथली प्लान का प्राइस 337 रुपये है, जिसमें यूजर्स को 31 दिन की वैलिडिटी मिलती है। वीआई अपने इस मंथली प्लान में 28 जीबी डाटा दे रही है। यह इंटरनेट डाटा बिना किसी दैनिक लिमिट के आता है। यानि मोबाइल यूजर्स पूरे महीने के भीतर जब चाहे जितना चाहे, उतने डाटा का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके साथ ही Vi 337 रुपये प्लान में अनलिमिटेड वॉयस कॉल तथा 100एसएमएस प्रतिदिन की सुविधा मिलती है। इस प्लान में वीआई ग्राहक को Vi movies and TV का फ्री एक्सेस भी मिलता है जिसमें ढ़ेरों ओटीटी कंटेट्स व न्यूज का मजा लिया जा सकता है।
Vodafone Idea का 327 रुपये वाला प्लान
Vodafone Idea के 327 रुपये वाले प्रीपेड में यूजर्स को 30 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है। वहीं, इस प्लान में यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा मिलेगी। प्लान में कुल 25GB डाटा के साथ यूजर्स को डेली 100 एसएमएस का लाभ भी मिलता है।
Vodafone Idea के 137 रुपये वाले प्लान के फायदे
वोडाफोन आइडिया के 137 रुपये का प्रीपेड रिचार्ज की बात करें तो इस प्लान में यूजर्स को 30 दिनों की वैधता मिलती है। वहीं, प्लान में कंपनी की ओर से यूजर्स को वॉयस कॉलिंग के लिए दस ऑन-नेट नाइट मिनट दिए जाते हैं। साथ ही सभी कॉल्स के लिए, यूजर्स से 2.5 पैसे/सेकंड की कीमत चुकानी होगी। हालांकि, नाईट कॉल मिनट्स रात के समय 11 बजे से सुबह 6 बजे के बीच उपलब्ध होंगे। इसके अलावा आउटगोइंग एसएमएस के लिए 1/1.5/5 रुपये का चार्ज वसूल किया जाएगा।
Vodafone Idea 141 रुपये के फायदे
इसके अलावा अगर बात करें 141 रुपये के वाउचर की तो यह 31 दिनों की वैधता के साथ कंपनी की ओर से पेश किया गया है। इस रिचार्ज में भी यूजर्स को वॉयस कॉलिंग के लिए 10 ऑन-नेट नाइट मिनट दिए जा रहे हैं जो कि रात के मिनट का लाभ 11 बजे से सुबह 6 बजे तक लिए ही मौजूद रहेंगे।आउटगोइंग एसएमएस के लिए 1/1.5/5 रुपये का चार्ज लिया जाएगा।
Vi के 111 और 107 रुपये वाले प्लान
Vi ने 30 और 31 दिनों की वैधता के साथ ही दो और रिचार्ज पेश किए थे जो कि क्रमश: 107 रुपये और 111 रुपये के वाउचर हैं। डाटा वाउचर होने के कारण प्लान्स यूजर्स को एसएमएस भेजने की अनुमति नहीं मिलती। वहीं, कॉलिंग और किसी प्रकार का लाभ इन प्लान में नहीं मिलेगा। हालांकि, 30 दिन की वैधता के साथ वीआई के 107 रुपये वाले प्लान में ग्राहकों को 200MB डाा और 111 रुपये वाले रिचार्ज में 31 दिन के लिए 200MB डाटा मिलेगा।
No comments