38 मैच हुए समाप्त, ऑरेंज-पर्पल कैप में बड़ा बदलाव, शिखर धवन के अर्धशतक से हार्दिक टॉप-3 से बाहर, देखें टॉप-10 की सूची
पंजाब किंग्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल 2022 के 38वें मुकाबले में 11 रनों से मात देकर पॉइंट टेबल में कोलकाता और दिल्ली कैपिटल्स को पछाड़ छठे पायदान पर 8 अंकों के साथ कब्ज़ा जमा लिया है । टॉस हारकर पहले बल्लेबाज़ करते हुए पंजाब किंग्स की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए ।लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना पाई। इस तरह से चेन्नई सुपर किंग्स को 11 रनों से पंजाब किंग्स की टीम ने रौंदा । यह चेन्नई की आईपीएल सीजन 15 में छठी हार है ।
एक समय फिर से धोनी मैजिक का इंतज़ार सभी फैंस को वानखेडे स्टेडियम में था, जहाँ मुंबई इंडियंस की तरह पंजाब किंग्स को हराकर इस सीजन में चेन्नई अपनी तीसरी जीत दर्ज करेगी लेकिन इसके ठीक विपरीत चेन्नई सुपर किंग्स को आईपीएल सीजन-15 में छठी हार झेलनी पड़ी है।PC: IPL/BCCI
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी पंजाब की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 4 विकेट के नुकसान पर 187 रन बनाए, जहां पंजाब किंग्स के सलामी बल्लेबाज़ शिखर धवन ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 59 गेंदों का सामना करते हुए 9 चौके और 2 छक्के की मदद से आतिशी नाबाद 88 रनों की पारी खेली। इसके साथ ही धवन ने आईपीएल में अपने 6000 रनों का आंकड़ा भी पार किया । राजपक्षे ने 32 गेंद पर 2 चौके और 2 छक्के की मदद से 42 रन बनाये ।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट के नुकसान पर 176 रन ही बना पाई। चेन्नई सुपर किंग्स की तरफ से सर्वाधिक रन बनाने वाले प्लेयर अंबाती रायडू रहे जिन्होंने 39 गेंद पर 7 चौके और 6 छक्के की मदद से 78 रन बनाये ।वही ऋतुराज ने 27 गेंदों पर 30 रनों की पारी खेली। धोनी 8 गेंद पर 12 रन बनाकर आउट हुए ।
पंजाब किंग्स की ओर से रबाडा और ऋषि ने शानदार गेंदबाज़ी का प्रदर्शन किया । रबाडा ने 4 ओवर में 23 रन देकर सर्वाधिक 2 विकेट चटकाए । वहीँ ऋषि ने 4 ओवर में 39 रन देकर 2 विकेट हासिल किया । अर्शदीप और संदीप शर्मा को एक- एक सफलता हाथ लगी ।
मैन ऑफ द मैचPC: IPL/BCCI
शिखर धवन को मैन ऑफ़ द मैच के ख़िताब से नवाज़ा गया । चेन्नई सुपर किंग के खिलाफ धवन ने आतिशी पारी खेलते हुए 149.15 के स्ट्राइक रेट से बल्लेबाजी की और महज 59 गेंदों पर 88 नाबाद रन बनाये । अपनी पारी में शिखर धवन ने 9 चौके और 2 छक्के जड़े।
38 मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप टॉप-10 की लिस्ट

आईपीएल के 38 मैच के बाद सर्वाधिक रन बनाने वाले प्लेयर की लिस्ट में शिखर धवन टॉप-3 में अपनी जगह बना ली है । जहां शिखर धवन ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ ताबड़तोड़ नाबाद 88 रनों की पारी खेली और ऑरेंज कैप 2022 की सूची में हार्दिक को पछाड़ तीसरे स्थान पर अपनी जगह बना चुके हैं ।
लोकेश राहुल ने खेले गए कुल आठ मैच में 302 रन 43.1 के औसत से बनाया है, जहां उन्होंने आईपीएल के सीजन-15 में दो अर्धशतकीय पारी खेली है। पहले स्थान पर बटलर (491) रन और दूसरे स्थान पर लोकेश राहुल (368) रन के साथ काबिज हैं । रायुडू भी अब 246 रन के साथ टॉप-10 में जगह बनाने में कामयाब हो चुके हैं ।
38वें मुकाबले के बाद पर्पल कैप के टॉप-10 की लिस्ट

38वें मुकाबले के बाद यजुवेंद्र चहल 18 विकेट के साथ टॉप पर मौजूद है ।दूसरे पायदान पर थी नटराजन 15 विकेट के साथ हैं । पंजाब किंग्स के खिलाफ 2 विकेट हासिल कर ब्रावो अब टॉप-3 में अपनी जगह बना 14 विकेट के साथ बना चुके हैं जहाँ उन्होंने कुलदीप को पछाड़ दिया है । कुलदीप यादव 13 विकेट के साथ चौथे पायदान पर आ चुके हैं । खलील अहमद 11 विकेट के साथ पांचवें पायदान पर है। आवेश खान छठे पायदान पर 11 विकेट के साथ है।
पॉइंट्स टेबल में बड़ा हुआ उलटफेर, कोलकाता और दिल्ली कैपिटल्स को हुआ नुकसान

पॉइंट टेबल पर नज़र डालें तो चेन्नई पर मिली जीत के बाद पंजाब किंग्स की टीम 8 अंकों के साथ छठे स्थान पर काबिज हो चुकी है, वहीं पहले स्थान पर गुजरात टाइटंस की टीम 12 अंकों के साथ मौजूद है। दूसरे पायदान पर सनराइजर्स हैदराबाद 10 अंकों के साथ ,तीसरे स्थान पर राजस्थान रॉयल्स 10 अंकों के साथ तथा चौथे पायदान पर लखनऊ सुपरजाइंट्स 10 अंकों के साथ मौजूद है ।वहीं रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु 10 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर हैं। पंजाब की जीत से दिल्ली कैपिटल्स 7 वें और कोलकाता की टीम 8 वें स्थान पर खिसकर जा चुकी है । चेन्नई की टीम 9 वें पायदान पर है ।
No comments