Breaking News

पूरे साल रिचार्ज का झंझट खत्म! मात्र 797 रुपये में 395 दिन चलेगा BSNL का ये प्लान, हर दिन का खर्च बस 2 रुपये

पूरे साल रिचार्ज का झंझट खत्म! मात्र 797 रुपये में 395 दिन चलेगा BSNL का ये प्लान, हर दिन का खर्च बस 2 रुपये

भारत संचार निगम लिमिटेड (BSNL) एक प्लान उपलब्ध करा रहा है जो वार्षिक वैधता के साथ आता है। यह एक प्रीपेड पा्लान है और इसकी कीमत 797 रुपये है। यह प्लान अनलिमिटेड वॉयस कॉल, हाई-स्पीड 4G डाटा समेत अन्य बेनिफिट्स के साथ आते हैं। इसकी वैधता 365 दिन की है। इसके अलावा 30 दिन की अतिरिक्त वैधता भी दी जा रही है। वहीं, कई अन्य बेनिफिट्स भी दिए जा रहे हैं। तो चलिए जानते हैं इनके बारे में।

BSNL का 797 रुपये का प्लान: क्या है ऑफर?
797 रुपये का BSNL रिचार्ज प्लान 365 दिनों की वैधता के साथ आता है। इसमें अनलिमिटेड लोकल, एसटीडी और रोमिंग कॉलिंग की सुविधा दी जा रही है। साथ ही इस प्लान से रिचार्ज करने वाले यूजर्स को प्रतिदिन 2GB हाई स्पीड डाटा और 100 SMS प्रतिदिन दिए जा रहे हैं। हर दिन का 2GB डाटा खत्म होने के बाद इंटरनेट की स्पीड घटकर 80kbps रह जाएगी।

केवल 60 दिन मिलेंगे लाभ:
प्लान तो 365 दिन का है लेकिन इसमें जो कॉलिंग और डाटा का लाभ दिया जाएगा वो रिचार्ज के पहले दो महीनों में ही दिया जाएगा। 60 दिनों के बाद, यूजर्स को अनलिमिटेड कॉलिंग बेनिफिट्स या 2GB डेली डाटा नहीं दिया जाएगा। लेकिन प्लान की वैलिडिटी बरकरार रहेगी। यूजर्स टॉकटाइम और डाटा बेनिफिट्स के लिए अलग से रिचार्ज कर सकते हैं।

BSNL का ये प्लान सभी सर्कल में उपलब्ध है और इसे ऑनलाइन पोर्टल, BSNL सेल्फकेयर ऐप और Google Pay, Paytm समेत कई अन्य से रिचार्ज कर सकते हैं। BSNL 797 रुपये कृे प्लान के साथ 30 दिन की अतिरिक्त वैधता भी दी जा रही है। लेकिन ये वैधता उन्हीं यूजर्स को मिलेगी जो इस प्लान को 12 जून तक रिचार्ज कराते हैं। इस समय तक इस प्लान को रिचार्ज करने पर यूजर्स को 395 दिन की वैधता मिलेगी।

No comments