Breaking News

हिमाचल में ड्राइंग मास्टर के 820 पदों पर एक सप्ताह में भर्ती करने के निर्देश

हिमाचल में ड्राइंग मास्टर के 820 पदों पर एक सप्ताह में भर्ती करने के निर्देश

शिक्षा विभाग में विभिन्न पदों पर शिक्षकों के 4000 रिक्त पड़े पदों को शीघ्र भरने के लिए आदेश जारी हुए है। भर्ती प्रक्रिया पूरी करने के लिए सभी जिला उप निदेशकों को टाइम बाउंड दिया गया है।jobs teacher

इसके तहत ड्राइंग अध्यापक के 820 पद, पीईटी के 870 पदों पर बैच वाइज और कमीशन से भर्ती प्रकिया पूरा करने के निर्देश दिए गए। खास बात ये कि ड्रॉईंग मास्टर के पदों को 29 अप्रैल तक टाईम बाउंड रक्रिया पूर्ण करने के लिए कहा गया है

बैच वाइज रिजल्ट एक सप्ताह में घोषित करना होगा। अगले 25 दिन तक जोइनिंग ऑर्डर जारी होंगे। इस बार मूल्यांकन कमीशन से नहीं ,सीधा लिखित परीक्षा पास करने वाले टॉप स्कोरर को चयनित कर दिया जाएगा।


No comments