Breaking News

हिमाचल: स्‍कूली बच्‍चों को ले जा रही जीप दुर्घटनाग्रस्‍त; एक की मौत, तीन छात्रों सहित चालक टांडा रेफर

हिमाचल: स्‍कूली बच्‍चों को ले जा रही जीप दुर्घटनाग्रस्‍त; एक की मौत, तीन छात्रों सहित चालक टांडा रेफर

Jeep Crash in Saho, चंबा में वीरवार को अब तक तीन हादसे हो चुके हैं। पहले हादसे में कार के खाई में गिरने से पांच लोग घायल हुए हैं, जबकि दूसरे हादसे में स्‍कूल से बच्‍चों को घर ले जा रही जीप दुर्घटनाग्रस्‍त हुई है। वहीं तीसरे मामले में एक पिकअप के दुर्घटनाग्रस्‍त होने से एक की मौत हो गई है।

बता दें कि साहू-भाला मार्ग पर संगेरा के समीप एक बोलेरो गाड़ी दुर्घटनाग्रस्त हो गई। यह गाड़ी एक निजी स्कूल के बच्चों को छुट्टी के बाद घर ले जा रही थी, लेकिन जैसे ही संगेरा के समीप पहुंची तो चालक ने अचानक गाड़ी से नियंत्रण खो दिया और गाड़ी सड़क नीचे जा गिरी। गाड़ी को गिरता देख आसपास के लोग वहां पर इकट्ठे हो गए और अपने स्तर पर राहत एवं बचाव कार्य शुरू किया साथ ही पुलिस को भी इसकी सूचना दी। गाड़ी में नौ बच्चे सवार थे। इनमें से एक बच्‍चे की मौत हो गई है और तीन बच्‍चों सहित चालक को टांडा मेडिकल कालेज रेफर किया है।

उधर, डीएसपी हेडक्वार्टर अभिमन्यु वर्मा का कहना है कि घायल बच्चों का मेडिकल कालेज चंबा में उपचार चल रहा है। वहीं घटना को लेकर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बता दें कि इससे पहले 26 अप्रैल को मंडी में भी ऐसी ही दुर्घटना पेश आई है। धर्मपुर के कुम्‍हारड़ा में जीप के सड़‍क से लुढ़कने से 15 बच्‍चे घायल हो गए।


No comments