Breaking News

शर्त लगा लें! नहीं पता होगी पक्षियों के दाने से जुड़ी यह बात, हर परेशानी होती है दूर

शर्त लगा लें! नहीं पता होगी पक्षियों के दाने से जुड़ी यह बात, हर परेशानी होती है दूर

यदि परिवार में सुख-समृद्धि न हो, तो जीवन कष्टप्रद हो जाता है. कई बार तमाम क्रिया–कलापों और प्रयत्नों के बावजूद व्यक्ति अपने उद्देश्य में सफल नहीं होता. इसके लिए कुछ उपाय करने से ईश्वर प्रसन्न होते हैं और लाभ कराते हैं. आइए कुछ ऐसे ही उपायों के बारे में जानते हैं.

- अपनी मनोकामनाएं पूर्ति के लिए नए चमकीले वस्त्र शुक्रवार को देवी मंदिर में अर्पित करने चाहिए. इसके अतिरिक्त देवी के लिए उच्च कोटि के वस्त्र धारण भेट कर सकते हैं. इससे भगवती की कृपा प्राप्त होती है.

- घर में प्रतिदिन पूजा करते समय भगवान को भोग लगाना चाहिए. मीठी वस्तु का भोग लगाने से मनोकामना पूर्ण होती है.

- प्रातः काल पक्षियों के लिए भोजन व दाना चुगाने की व्यवस्था करनी चाहिए और स्वयं अपने हाथों से खिलाने से जीवन की परेशानियों को पक्षी दाने के साथ चुग लेते हैं. ऐसा करने से परिवार में सुख-शांति व समृद्धि बनी रहती है.

- गाय के लिए पहली रोटी अवश्य निकालनी चाहिए. ऐसा नहीं है कि केवल एक ही रोटी देनी है. यदि गाय को आप 11 रोटी खिलाना चाहते हैं तो बस इतना ध्यान रखना चाहिए कि वह सभी रोटियां शुरुआत की हो यानी गाय को जितनी रोटी खिलानी हो उतनी बनाने के बाद ही घर के लिए रोटियां बनाए.

- आखिरी रोटी घर के सदस्य को कभी नहीं खानी चाहिए. आखिरी रोटी कुत्तों के लिए निकाल देना चाहिए.

- शिवलिंग पर शहद, मिश्री चढ़ाने से जीवन की आर्थिक परेशानियां दूर हो जाती है. शिवलिंग पर मीठा चढ़ाने के पश्चात इत्र लगाकर पूजा करने से भी जीवन में सुख-समृद्धि आती है.

No comments