Breaking News

हर किसी की जेब में होगा महंगे से महंगा फोन! अगर इस तरह खरीदेंगे तो बिना पैसे दिए फोन पहुंचेगा घर

हर किसी की जेब में होगा महंगे से महंगा फोन! अगर इस तरह खरीदेंगे तो बिना पैसे दिए फोन पहुंचेगा घर

अगर हम आपको कहें कि आप फोन खरीद सकते हैं वो भी बिना पैसे के तो क्या आप मानेंगे? नहीं, तो क्या हुआ, हम आपको एक ऐसी ट्रिक बताएंगे कि आपको ये बात माननी ही पड़ेगी। अगर आपके पास कम पैसे हैं और आपको नया फोन भी लेना है तो आपके लिए हमारे पास एक अच्छी ट्रिक है। आपको पैसों की टेंशन लेने की जरूरत नहीं है। क्योंकि एक आसान-सी ट्रिक के जरिए आप महंगे और ब्रांडेड फोन खरीद भी सकते हैं और आपको पैसे भी नहीं देने होंगे। हालांकि, इसमें एक छोटा-सा ट्विस्ट है।
क्या है ट्विस्ट: चलिए अब ट्विस्ट की बात भी कर लेते हैं। चाहें एप्पल हो या सैमसंग, रियली हो या रेडमी के फोन्स आपको बस खरीदना है और 50 दिन के बाद पहली पेमेंट करनी है। वो कैसे? हम आपको बताते हैं। अगर आप EMI पर फोन खरीदते हैं और आपक क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको तुरंत कोई पैसा नहीं देना होता है।

एक उदाहरण देते हैं हम आपको। मान लीजिए, आपके क्रेडिट कार्ड का बिल 25 अप्रैल को जनरेट होगा तो आप नया फोन 26 अप्रैल को खरीदिए। जब आप 26 अप्रैल को फोन खरीदेंगे तो उसका अमाउंट 26 मई के बिल में जुड़कर आएगा। फिर जब 26 मई को बिल बनेगा तो उसके पेमेंट के लिए आपको और 20 दिन दिए जाएंगे यानि की 10 जून को आपको पेमेंट करना होगा।

अब जरा कैलक्यूलेट कीजिए। 26 अप्रैल से 26 मई हुए 30 दिन और फिर पेमेंट के लिए 20 दिन एक्सट्रा। हो गए 50 दिन पूरे। यानि की अगर आप इस कैलक्यूलेशन से अपने लिए नया फोन खरीदते हैं तो आपको 50 दिन के बाद पैसा देना होगा। अगर आप इसी अमाउंट को EMI कराते हैं आपको पहली EMI 50 दिन बाद देनी होगी।

फायदा ही फायदा: इसमें ग्राहकों का सबसे बड़ा फायदा ये होगा कि जब उनके पास पैसे नहीं होंगे तो भी वो अपने लिए नया फोन खरीद सकते हैं और हर महीने केवल EMI देकर। तो कैसी लगी आपके ये ट्रिक? अगर अच्छी लगी तो आजमाइये।

No comments