घरेलू उपाय, जिनकी मदद से आप पा सकते हैं पैरों की सूजन और दर्द से छुटकारा
1. पैरों में सूजन होने पर थोड़े-से ऑलिव ऑयल में दो-तीन लहसुन की कलियां अच्छी तरह पका लें। दिन में तीन बार इस तेल से मालिश करें। धीरे-धीरे सूजन कम हो जाएगी।
2. रोज़ नहाने के बाद सरसों के गुनगुने तेल से पंजों की मसाज करें। कुछ ही दिनों में फायदा नजर आने लगेगा।
रोज़ दिन में दो बार अदरक के तल से पंजों की मसाज करने से भी सूजन दूर होती है।
3. बाल्टी में गरम पानी में थोड़ा-सा सेब का सिरका मिलाएं। इस पानी में तौलिए को भिगोए और उससे पंजों की सिंकाई करें। कुछ ही दिनों में सूजन गायब हो जाएगी।
4. आधा कप पानी में दो टेबलस्पून साबुत धनिया भिगोएं। आधे घंटे बाद धनिया पीसकर पेस्ट बनाएं और पैरों पर लगाएं। जल्द ही राहत महसूस होगी।
5. रोज़ गर्म पानी में सेंधा नमक और फिटकरी पाउडर डालकर पैरों की सिंकाई करें। धीरे-धीरे सूजन कम हो जाएगी।
एक खीरे के पतले-पतले स्लाइस काटकर पैरों पर रखें और सूती कपड़ा बांध लें। आधे घंटे बाद पट्टी खोल दें, फर्क नजर आएगा।
6. आधा बाल्टी गर्म पानी में पिपरमिंट, लेमन एसेंशियल ऑयल की तीन से चार बूंदे मिक्स करें। इस पानी में पैरों को 15 मिनट तक डुबोएं। जल्द ही सूजन से राहत मिलेगी।
इन बातों का भी रखें ध्यान
- पैरों में सूजन होने पर जंक फूड और प्रिजरवेटिवयुक्त फूड आइटम्स का कम से कम सेवन करें। नमक और चीनी का सेवन भी संतुलित मात्रा में ही करें
- संतुलित- सुपाच्य और फाइबरयुक्त चीज़ें जैसे- सेब, नाशपाती, केला, चुकंदर, ब्रोकली, अंकुरित अनाज आदि भोजन में शामिल करें।
- पैर लटकाकर न बैठें और बहुत दूर तक पैदल न चलें।
No comments