हिमाचल में इस दिन से बिगड़ने वाला है मौसम, जानें कब से होगी बारिश
हिमाचल प्रदेश में एक बार फिर से मौसम बिगड़ने वाला है। शिमला स्थित मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा प्रदेश में एक बार फिर से पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय होने जा रहा है। हालांकि, अभी मंगलवार और बुधवार मौसम साफ़ रहने का अनुमान जताया गया है।
इसके बाद 28 और 29 अप्रैल को पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता का असर देखने को मिलेगा। इस दौरान प्रदेश मध्य और उच्च पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश होने की संभावना है। हालांकि, 28 और 29 को भी प्रदेश के निचले इलाकों में मौसम साफ़ बना रहेगा।
30 अप्रैल तक सक्रीय रहेगा पश्चिमी विक्षोभ
मौसम विभाग ने बताया है कि 30 अप्रैल तक पश्चिमी विक्षोभ सक्रीय रहेगा। इस दौरान बीते दो माह से बारिश का इंतज़ार कर रहे किसानों और गर्मी झेल रही जनता के लिए बारिश की फुहार किसी राहत की फुहार से कम नहीं होगी।
इस बीच आज राजधानी शिमला में हल्के बादल छाए रहने के साथ धूप खिली रही। वहीं, सूबे में अब मैदानी इलाकों के अलावा पहाड़ी इलाके भी अत्याधिक गर्मी के कारण तपने लगे हैं। ऊना जिले में तो इन दिनों पारा 40 डिग्री सेल्सियस के नजदीक पहुंच गया है।
No comments