करियर से लेकर मैरिज लाइफ तक की परेशानियों दूर कर सकते हैं मंगलवार के ये उपाय
शास्त्रों में बजरंगबली को संकटमोचन कहा गया है। माना जाता है कि जो भक्त पूरी श्रद्धा और विधि विधान से हनुमान जी की पूजा करता है उसे सभी प्रकार के भय और कष्टों से मुक्ति मिलती है। ऐसे में भगवान हनुमान को खुश करने और अपनी मनोकामनाओं की पूर्ति के लिए मंगलवार को इन आसान उपायों को आजमाने से लाभ हो सकता है...
Mangalwar Upay: करियर से लेकर मैरिज लाइफ तक की परेशानियों दूर कर सकते हैं मंगलवार के ये उपाय
1. धन-धान्य की प्राप्ति के लिए
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार हर मंगलवार को व्रत रखने तथा गरीबों को भोजन कराने से हनुमान जी की खास कृपा प्राप्त होती है। माना जाता है कि इस उपाय को करने वाले जातक के जीवन में कभी धन-धान्य की कमी नहीं होती।
2. अच्छी नौकरी और करियर के लिए
मनचाहे क्षेत्र में अपना करियर बनाने और नौकरी की तलाश कर रहे लोगों को हर मंगलवार के दिन हनुमान जी को पान का बीड़ा चढ़ाना चाहिए। इससे आपके कार्य सफल होने के साथ ही आपको काम में उन्नति मिलती है।
3. मनोकामना पूर्ति हेतु
ज्योतिष शास्त्र के अनुसार माना जाता है कि शिक्षा, दांपत्य, नौकरी आदि से जुड़ी सभी इच्छाओं की पूर्ति के लिए मंगलवार के दिन लाल रंग के फूल, कपड़ा, चंदन और मिष्ठान हनुमान जी को अर्पित करने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती हैं।
4. कुंडली में मंगल ग्रह को मजबूत करने के लिए
कुंडली में मंगल ग्रह को पराक्रम, साहस और परिश्रम का कारक माना गया है। जिन लोगों की कुंडली में मंगल है कमजोर होता है, उनका स्वभाव अहंकारी और गुस्सैल होने के साथ ही उनके पारिवारिक और वैवाहिक जीवन में भी कई कठिनाइयां आने लगती हैं। इसलिए ज्योतिष शास्त्र के अनुसार मंगलवार के दिन व्रत रखकर हनुमान जी की पूजा करें। साथ ही शाम के समय नीम के पेड़ पर जल चढ़ाकर चमेली के तेल का दीपक जलाएं। 11 मंगलवार तक इस उपाय को करने से आपको सकारात्मक परिणाम मिलने लगेंगे।
No comments