आपके घर में भी हैं ऐसे फूल तो तुरंत करें बाहर वरना बीमारियों-दुखों का जमेगा डेरा
घर की सजावट के लिए लोग तरह-तरह के तरीके आजमाते हैं. किसी को आर्टिफेक्ट्स और महंगे फर्नीचार रास आते हैं तो कोई पेड़-पौधों और पेंटिंग्स से घर को सजाता है. इसी तरह कई लोग घर सजाने के लिए आर्टिफिशियल फूलों का इस्तेमाल करते हैं. जबकि ऐसा करना वास्तु शास्त्र के मुताबिक बिल्कुल गलत है. इससे आपका घर भले ही सुंदर दिखने लगता है लेकिन आपकी जिंदगी दुख-दर्द से घिर जाती है.
भारी पड़ सकती हैं ऐसी सजावट नकली फूलों से घर सजाना बहुत आसान है. इनके रख-रखाव में भी मेहनत नहीं करनी पड़ती है लेकिन ये फूल गंभीर बीमारियों और बड़े नुकसानों का कारण बन सकते हैं. इसी तरह घर में सूखे हुए फूल रखना भी बहुत नुकसानदेय साबित हो सकता है. वास्तु शास्त्र में इनके कारण होने वाले नुकसानों को बताते हुए इन्हें घर में रखने की सख्त मनाही की गई है.
इतने सारे हैं नुकसान
- वास्तु शास्त्र के अनुसार घर में आर्टिफिशियल फूल रखना बहुत अशुभ होता है. इससे घर में नकारात्मक ऊर्जा बढ़ती है. इससे घर के लोग बीमारियों का शिकार होते हैं.
- नकली फूल घर के सदस्यों के बीच मतभेद और झगड़े बढ़ाते हैं. इससे घर का माहौल खराब होता है.
- आसपास नकली फूलों का होना व्यक्ति में झूठ बोलने और दिखावा करने की भावना को बढ़ाता है.
- इसी तरह घर में सूखे फूल रखना मृत ऊर्जा को बढ़ाता है. इससे घर के लोग चिढ़चिढ़े और नाखुश रहते हैं. खासतौर पर सूखे फूल महिलाओं को तनाव का शिकार बनाते हैं.
No comments