हिमाचल: आज तीसरी बार कार लुढ़कने की खबर सामने आई, पति-पत्नी का दुखद निधन
हिमाचल प्रदेश में आज का दिन हादसों से भरा रहा। सुबह सवेरे चंबा और कांगड़ा जिले में पेश आए दो अलग-अलग सड़क हादसों में कुल चार लोगों की मौत हो गई, जबकि दो महिलाएं समेत कुछ चार लोग घायल हुए। इसके बाद अब इसी कड़ी में तीसरा सड़क हादसा सूबे की राजधानी शिमला के अंतर्गत आते रामपुर बुशहर उपमंडल से रिपोर्ट किया गया है।
जहां पेश आए ताजा सड़क हादसे में एक कार के खाई में गिर जाने की वजह से कार सवार पति-पत्नी की मौत हो गई। बताया गया कि ऑल्टो कार के अनियंत्रित होकर 100 मीटर गहरी खाई में गिरने के चलते दंपत्ति की मौत हो गई। यह हादसा उपमंडल के तहत आते मुनिश गांव के पास पेश आया।
ये रही मृतकों की पहचान
हादसे में जान गंवाने वाले पति-पत्नि की पहचान 55 वर्षीय सुरेस कुमार पुत्र सोहनलाल तथा गुडी पत्नी सुरेश कुमार निवासी गांव मुनिश तहसील रामपुर जिला शिमला के तौर पर हुई है।
पुलिस कर रही जांच
वहीं, घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतकों के शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।
No comments