पुलवामा में आतंकियों और सुरक्षाबलों में मुठभेड़, इलाके को सील कर जवान चला रहे सर्च ऑपरेशन
घाटी में दहशतगर्दों के छिपे होने का इनपुट सही निकला है. खुफिया विभाग से मिले इनपुट के बाद पुलवामा के मित्रिगम इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रहे सुरक्षा बलों की आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई है. जवान पूरे इलाके को घेरकर तलाशी अभियान चला रहे हैं. जम्मू कश्मीर पुलिस ने एनकाउंटर शुरू होने की पुष्टि की है. मिली जानकारी के अनुसार मित्रिगम में आतंकवादियों के एक ग्रुप की हलचल देखी गई थी. जिसके बाद सर्च ऑपरेशन शुरू हुआ. इसी दौरान जवानों से खुद को घिरता देख आतंकवादियों ने फायरिंग शुरू कर दी. जिसके बाद मुठभेड़ शुरू हुई.
जम्मू कश्मीर पुलिस के अधिकारियों से मिली जानकारी के अनुसार इलाके में तीन से चार आतंकियों के छिपे होने की आशंका है. उस इलाके से निकलने वाले सभी रास्तों को सील कर दिया गया है. इधर सेना और जम्मू कश्मीर के वरीय अधिकारी मुठभेड़ पर अपनी नजर बनाए हुए हैं. इससे पहले मंगलवार को सुरक्षा बलों ने दो मार्च को कुलपोरा के पंच मोहम्मद याकूब डार की हत्या के मामले का भंडाफोड़ करते हुए हिजबुल मुजाहिदीन के तीन सहायकों को गिरफ्तार किया था. साथ ही बारामुला से जैश-ए-मोहम्मद के दो आतंकी भी गिरफ्तार किए गए थे.
इधर गर्मी बढ़ने के साथ पहाड़ों पर जमी बर्फ के पिघलने से सीमापार से आतंकवादियों की नई खेप भारत में घुसने की तैयारी में बैठे है. सेना के अधिकारियों ने बताया कि बर्फ पिघलने के साथ घुसपैठ तेज हो जाती है. पिछले अनुभवों के मद्देनजर इस बार विशेष चौकसी बरती जा रही है.
No comments