Breaking News

हिमाचल: एक जिले से दो खबर- दो कार आपस में भिड़ीं, कार स्कूटी की भी हुई टक्कर

हिमाचल: एक जिले से दो खबर- दो कार आपस में भिड़ीं, कार स्कूटी की भी हुई टक्कर

हिमाचल प्रदेश में आज का दिन भी कल की तरह ही हादसों से भरा हुआ नजर आ रहा है। सुबह से ही एक के बाद सामने आ रही हादसे की ख़बरों के बीच सूबे के मंडी जिले से दो हादसों की खबर सामने आ रही है।

एक ही जिले में हुए दो हादसे

पहला हादसा जहां मंडी जिले के सुंदरनगर में हुआ, इस हादसे में स्कूटी और कार बीच हुई टक्कर में स्कूटी सवार की मौत हो गई। जबकि दूसरा हादसा मंडी जिले के जोगिंदरनगर में पेश आया। इस हादसे में दो कारों के बीच हुई टक्कर में एक कार पलट सड़क किनारे पलट गई। इस हादसे में दोनों कारों में सवार लोग घायल हुए बताए जा रहे हैं। तो आइए एक-एक कर जानते हैं दोनों ही हादसों के बारे में:
पहला हादसा: स्कूटी कार की टक्कर में दोपहिया सवार की गई जान

पहला हादसा जहां मंडी जिले के सुंदरनगर में हुआ, इस हादसे में स्कूटी और कार बीच हुई टक्कर में स्कूटी सवार की मौत हो गई। जान गंवाने वाले शख्स की पहचान 38 वर्षीय सतीश कुमार पुत्र इंदर सिंह निवासी धर्मपुर के रूप में की गई है।

मिली जानकारी के अनुसार यह हादसा चंडीगढ़-मनाली नेशनल हाईवे पर पड़ते तारोट में पेश आया, जहां कार और स्कूटी के बीच जोरदार भिडंत हो गई। इस टक्कर में स्कूटी सवार सतीश कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। इसके बाद उसे स्थानीय लोगों द्वारा इलाज के लिए सिविल अस्पताल पहुंचाया गया। जहां प्रथमिक उपचार के दौरान ही शख्स की जान चली गई।

वहीं, हादसे के संबंध में जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने सतीश के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमोर्टम के लिए भेज दिया है। इसके साथ ही इस हादसे के संबंध में मामला दर्ज कर आगामी जांच शुरू कर दी गई है। एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री ने मामले की पुष्टि की है।
दूसरा हादसा: दो कारों की टक्कर में एक पलटी, सभी हुए घायल

वहीं, दूसरा हादसा मंडी जिले के तहत पड़ते जोगिंद्रनगर में पेश आया। यहां स्थित घटासनी के पास मंडी की तरफ से आती एक कार की सामने से आ रही दूसरी कार से टक्कर हो गई। इस हादसे में जहां एक गाड़ी टक्कर के बाद सड़क किनारे पलट गई। वहीं, दूसरी कार को भी अच्छा ख़ासा नुकसान हुआ है।

मिली जानकारी के अनुसार दोनों ही करों में सवार लोग को इस हादसे में चोटें आई हैं। सभी घायलों इलाज के लिए जोगिंदरनगर अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, एक कार चालाक के पेर में गंभीर चोट आने के चलते उसे आगामी इलाज के लिए पद्धर अस्पताल ले जाया गया है। वहीं, हादसे के संबंध में जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने भी आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

No comments