CSK के लिए सिरदर्द बना वो खिलाड़ी, जिसे रैना की जगह धोनी ने दिलाई 30 गुना ज्यादा कीमत
आईपीएल 2022 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन अब तक बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा है. चेन्नई की टीम अब तक लगातार चार मैच हार चुकी है. चेन्नई की हार के लिए एक खिलाड़ी सबसे बड़ा जिम्मेदार है, जिसका प्रदर्शन इस सीजन के चारों मैचों में बहुत खराब रहा है. ये खिलाड़ी टीम के लिए सिरदर्द बन गया है और हो सकता है कि आगे आने वाले मैचों में इसे प्लेइंग इलेवन से भी बाहर कर दिया जाए. इस खिलाड़ी को धोनी की वजह से ही चेन्नई सुपर किंग्स ने मेगा नीलामी से पहले पूरे 6 करोड़ में रिटेन किया था.
वो खिलाड़ी हैं ऋतुराज गायकवाड, जिनको रिटेन करने का निर्णय धोनी का ही था. ऋतुराज गायकवाड से सीएसके को बहुत उम्मीद थी. उन्हें इस वजह से सीएसके ने 30 गुना ज्यादा कीमत में खरीदा. 2021 के आईपीएल में उन्हें केवल 20 लाख रुपए में ही खरीदा गया था. ऋतुराज को खरीदने के लिए सुरेश रैना को भी नजरअंदाज कर दिया.
ऋतुराज गायकवाड चेन्नई के लिए बड़ी मुसीबत बन गए हैं. ऋतुराज गायकवाड चार मैचों में 18 रन बना पाए हैं. वह इस सीजन में कोई भी बड़ी पारी नहीं खेल पाए. एक मैच में तो ऋतुराज गायकवाड बिना खाता खोले ही शून्य पर आउट हो गए थे. सीएसके टीम चार मुकाबले गवां चुकी है. ऐसे में उसके लिए अब मुश्किलें बढ़ती जा रही है.
No comments