Breaking News

IPL 2022 के बीच मैच में Punjab ने बदला अपना कप्तान

IPL 2022 के बीच मैच में Punjab ने बदला अपना कप्तान

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 28वें मैच में जब पंजाब (Punjab) और हैदराबाद के बीच मुकाबला हुआ तो इस बीच अचानक बीच मैदान में कुछ ऐसा हो गया कि पंजाब की टीम में बड़ा बदलाव देखने को मिला और अचानक पंजाब को अपना कप्तान बदलना पड़ा जहां अब मयंक अग्रवाल की जगह टीम के एक दिग्गज बल्लेबाज को पंजाब के कप्तानी सौंपी गई है. इसी के साथ टीम की प्लेइंग इलेवन में भी बदलाव किया गया है.

Punjab ने बदला अपना कप्तान

हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले में मयंक अग्रवाल चोट की वजह से बाहर है जहां उनकी जगह पर शिखर धवन पंजाब की कप्तानी करने उतरे. मयंक अग्रवाल की जगह टीम में प्रभसिमरन मरण को शामिल किया गया. आपको बता दें कि बतौर कप्तान मयंक अग्रवाल ने अभी तक पांच में से तीन मुकाबले जीते हैं और दो मैचों में हार का सामना करना पड़ा है. जब टॉस के वक्त पंजाब की तरफ से शिखर धवन मैदान पर आए तो हर कोई उन्हें देख कर चौक गया था. हालांकि उम्मीद है कि अगले मैच तक मयंक अग्रवाल पूरी तरह से फिट हो जाएंगे.

Punjab के पास है क्वालीफाई करने का मौका

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में पंजाब का बेहतर प्रदर्शन देखने को मिल रहा है. अगर रविवार को हुए मुकाबले में पंजाब (Punjab) हैदराबाद को हराने में सफल होती तो फिर पंजाब की टीम टॉप 3 में अपनी जगह बना सकती थी पर ऐसा नहीं हुआ. हैदराबाद के हाथों पंजाब को हार का सामना करना पड़ा.

हैदराबाद ने Punjab को हराया
मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद और पंजाब (Punjab)टीम के बीच मुकाबला हुआ जहां हैदराबाद ने पंजाब को 7 विकेट से हराया. हैदराबाद में पंजाब द्वारा दिए गए 152 रन के लक्ष्य को 18.5 ओवर में 3 विकेट खोकर हासिल कर लिया. भले ही हैदराबाद की शुरुआत खराब रही थी लेकिन बीच में खिलाड़ियों ने अच्छी साझेदारी के साथ इस स्कोर का पीछा किया और टीम को जीताया.

No comments