Breaking News

IPL 2022: RR के युवा खिलाड़ी के पिता का बयान ,”बचपन में क्रिकेट खेलने के लिए मारा करता था, इसने मुझे फक्र महसूस कराया”

IPL 2022: RR के युवा खिलाड़ी के पिता का बयान ,”बचपन में क्रिकेट खेलने के लिए मारा करता था, इसने मुझे फक्र महसूस कराया”

आईपीएल युवाओं को बड़े स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका देता है। इस विश्वप्रसिद्ध कैश रिच T-20 लीग ने विश्वक्रिकेट को कई सितारे दिए है। चाहे वह हार्दिक पांड्या हो,जसप्रीत बुमराह या फिर युजवेंद्र चहल। आईपीएल में शानदार प्रदर्शन के चलते कई खिलाड़ियों को अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में मौका मिला है।

रविवार को हुए दूसरे डबल हेडर मुकाबले में भी एक ऐसे ही युवा प्रतिभावान खिलाड़ी को देखने को मिला। राजस्थान रॉयल्स की तरफ से रीवा,मध्य प्रदेश के कुलदीप सेन (Kuldeep Sen ) ने अपना IPL डेब्यू किया। इस सीजन बेहतरीन प्रदर्शन कर रही राजस्थान की टीम अब तक 4 में से 3 मुकाबले जीतकर अच्छे नेट रन रेट के साथ टॉप पर बरकार है। रविवार को लखनऊ के खिलाफ हुए रोमांचक मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने 3 रनों से जीत हासिल की।

रविवार को अपना पहला मैच खेल रहे कुलदीप सेन ने 4 ओवरों में 35 रन देकर 1 विकेट ,वह विकेट लखनऊ के सेट बैट्समैन दीपक हुड्डा का था। 20 ओवर में गेंदबाजी की जिम्मेदारी कप्तान संजू सैमसन ने कुलदीप को दी। लखनऊ को जीत के लिए 15 रन चाहिए थे,सेन ने आखिरी ओवर में मार्कस स्टोइनिस को 3 डॉट बॉल डाली,हालांकि आखिरी दो गेंदों पर स्टोइनिस ने एक चौका व छक्का लगाया पर टीम को जीत दिलाने में नाकाम रहे। रॉयल्स ने यह मुकाबला 3 रनों से अपने नाम किया।

युवा सेन के पिता पेशे से नाई है,उन्होंने बताया कि वह कुलदीप के क्रिकेट खेलने के सख्त खिलाफ थे,कई बार उन्हें डांटा मारा भी,पर बेटे ने उन्हे गौरवान्वित किया है। “आज मेरे पास खाने का समय नहीं है। आज बहुत सारे ग्राहक हैं। मैं पिछले 30 सालों से ऐसा कर रहा हूं। मैं अपने बेटे के लिए खुश हूं। उन्होंने मुझे गौरवान्वित किया है। मैंने खेल के प्रति उनके जुनून का कभी समर्थन नहीं किया। जब वह स्कूल में था तब मैंने क्रिकेट खेलने के लिए उसे डांटा और पीटा भी। लेकिन उन्होंने अपने सपनों को कभी नहीं छोड़ा, ”सेन के पिता राम पाल ने एक साक्षात्कार में द इंडियन एक्सप्रेस को बताया।


मैच के बाद राजस्थान टीम की कप्तानी कर रहे संजू सैमसन ने भी कुलदीप सेन की तारीफ करते हुए कहा,”टेबल पर टॉप पर पहुंचने पर अच्छा लग रहा है। कुलदीप पर बात करते हुए कहा,”निर्भर करता है की उन्होंने अपने तीन ओवर कैसे डालें है,मुझे लगा उन्होंने अच्छा किया है और उन्हें अपनी वाइड यॉर्कर्स पर विश्वास था जो वो सीजन से पहले प्लान कर रहे थे। उनको सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में देखा था,अपनी वाइड यॉर्कर्स से वह प्रभावित कर रहे थे।”

No comments