दीपक चाहर हुए IPL से बहार, अब कमेंट्री छोड़ CSK में वापसी कर सकते है मिस्टर आईपीएल सुरेश रैना
आईपीएल की दूसरी सबसे सफल टीम चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल के 15 वें सीजन की शुरुआत अच्छी नहीं रही है, इस टीम ने अभी तक खेले 5 मैचों में से केवल 1 मैच में बड़ी मुश्किल से सफलता हासिल की है। जिस वजह से इस टीम के फैन्स काफी निराश है। लेकिन अब CSK के फैन्स के लिए एक अच्छी खबर ये आ रही है की इस टीम के महत्वपूर्ण खिलाडी सुरेश रैना टीम में वापसी कर सकते है।
फरवरी में हुए आईपीएल2022 मेगा ऑक्शन में सुरेश रैना अनसोल्ड रह गये थे, यहाँ तक की खुद उनकी फ्रैंचाइज़ी CSK ने भी इनमे इंटरेस्ट नहीं दिखाया था। जिस वजह से इन्होने इस सीजन के आईपीएल में कमेंट्री करना शुरू कर दिया था। और अब कर भी रहे है। लेकिन खबरे आ रही है अब सुरेश रैना टीम में वापसी कर सकते है। इसके लिए फ्रैंचाइज़ी और रैना के बीच बातचीत चल रही है। ऐसे में अब सुरेश रैना के टीम में वापसी के दो कारण बताये जा रहे है..
क्या है सुरेश रैना के CSK में वापसी होने के कारण:-
पहला कारण तो ये की अंबाती रायडू इस सीजन में बिलकुल फ्लॉप साबित हो रहे है, इन्होने अभी तक खेले 5 मैचों में CSK की तरफ से केवल 82 रन ही बनाये है। जिनमे से केवल 1 में जीत हासिल हुई है। इसमें अंबाती रायडू कही न कही टीम की हार का कारण बन रहे है। दूसरा कारण ये की CSK टीम ने जिस खिलाडी को नीलामी में 14 करोड़ की रकम में ख़रीदा था अब वो खिलाडी पूरी तरह से इस टूर्नामेट से ही बहार हो गया है।
जी हां, ये खिलाडी कोई और नहीं बल्कि दीपक चाहर है, दीपक चाहर आईपीएल शुरू होने से पहले ही एक अंतर्राष्ट्रीय मैच में चोटिल हो गये थे। जिस वजह से वो शुरूआती मैच नहीं खेल पाए। अब हाल ही में अपडेट आया है की उनकी कमर में भी चोट लग गई है, जिस वजह से वो अब आईपीएल नहीं खेल पायेंगे। यहाँ तक की टीम इण्डिया में भी ये महीनो तक नहीं खेल सकेगे।
अब बात सुरेश रैना की करे तो आईपीएल में भी इनका प्रदर्शन काफी शानदार रहा है। इन्होने पिछले सीजन तक आईपीएल के 205 मैच खेले है। जिनमे इन्होने 5528 रन अपने नाम किये है। इसके आलवा पिछले आईपीएल2021 में इन्होने 12 मैच खेले जिनमे इन्होने 17.77 के औसत से 160 रन बनाये थे।
No comments