Breaking News

स्टेट बैंक के Vice President समेत इन पदों पर 4 मई तक कर सकते है आवेदन

स्टेट बैंक के Vice President समेत इन पदों पर 4 मई तक कर सकते है आवेदन

SBI Vacancy 2022: भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने Vice President & Other पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है इक्छुक उम्मीदवार से अनुरोध है की इस सरकारी रोजगार में आवेदन करने से पहले सारी जानकारियां ले उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करे | उम्मीदवार निचे दिए गये लिंक से ऑनलाइन आवेदन कर सकते है |

Educational Qualification (शैक्षिक योग्यता)

Graduation/ Post Graduation/ B.E/ B.Tech या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है अधिक जानकारी पाने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखे।

Name of Posts (पदों के नाम एवं संख्या)

रिक्त पदों की संख्या - 11 पद
वाइस प्रेसिडेंट एवं हेड (कॉन्टैक्ट सेंटर ट्रांसफॉर्मेशन) - 01
सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव प्रोग्राम मैनेजर संपर्क केंद्र - 04
सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव कस्टमर एक्सपीरियंस, ट्रेनिंग एंड स्क्रिप्ट्स मैनेजर (इनबाउंड और आउटबाउंड) - 02
सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव कमांड सेंटर मैनेजर - 03
सीनियर स्पेशल एग्जीक्यूटिव- डायलर ऑपरेशंस (आउटबाउंड) - 01

Important Dates (जरुरी तिथि )नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 15-04-2022
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 04-05-2022

Age Limit (रोजगार में आयु सीमा)

उम्मीदवार की अधिकतम आयु 35 से 50 वर्ष तक होनी चाहिए। कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।

Selection Process (चयन प्रक्रिया)इंटरव्यू, मेरिट लिस्ट, में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा |

Salary (वेतनमान)नोटिफिकेशन के अनुसार प्रकाशित Govt Job में सैलेरी नियमानुसार होगी |

Application Mode (आवेदन प्रक्रिया)
इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा सभी उपयोगी जानकारियो को ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भरना होगा।

आवेदन शुल्क (Application Fees)

General/OBC/EWS: ₹750/-
SC/ST/PWD: ₹0/-
Important LinksNotification PDF Click Here
Apply Online Click Here


No comments