हिमाचल की बेटी ने माउंट एवरेस्ट पर फहराया तिरंगा, पिछली बार महज 300 मीटर से चूकीं थी
हिमाचल प्रदेश की बेटी बलजीत कौर ने दुनिया की सबसे ऊंची चोटी माउंट एवरेस्ट फतेह कर ली है.

पिछली बार वह महज 300 मीटर की दूरी से रह गई थी, लेकिन इस बार बलजीत कौर ने सबसे ऊंची चोटी पर तिरंगा लहराया है.
बलजीत कौर सोलन जिला के कुनिहार से हैं. साल 2016 में भी बलजीत कौर माउंट एवरेस्ट मिशन में शामिल हुई थीं, लेकिन उस दौरान ऑक्सीजन मास्क खराब होने की वजह से लौटना पड़ा.
उस वक़्त बलजीत 8848.86 मीटर उंची माउंट एवरेस्ट से महज 300 मीटर की दूरी पर थी. लेकिन बलजीत ने हौंसला नहीं छोड़ा और अब अपना मिशन पूरी किया है.
जानकारी के अनुसार, बलजीत कौर 17 मई 2022 को रात 10 बजे दल के साथ माउंट एवरेस्ट के लिए रवाना हुई थी. पांच दिन के संघर्ष के बाद बलजीत कौर ने यह मुकाम हासिल कर लिया.
इससे पहले, बलजीत ने 28 अप्रैल 2022 को 8091 मीटर ऊंचे माउंट अन्नपूर्णा को फतह किया.

12 मई 2022 को बलजीत ने 8566 मीटर ऊंचे माउंट कंचनजंगा पर तिरंगा गाढ़ा. बलजीत कौर के साथ उनके गाइड मिगमा शेरपा भी थे.
बताया जा रहा है कि बलजीत कौर को एवरेस्ट से वापस आने में तीन दिन का समय लगेगा.

बलजीत कौर के परिजन अब उनके घर लौटने का इंतजार कर रहे हैं और उनके स्वागत की तैयारियां चल रही हैं.
No comments