भारतीय वायु सेना में 12वीं पास इन पदों के लिए करें आवेदन, ये है आवेदन करने की अंतिम तिथि
IAF Vacancy 2022: भारतीय वायु सेना (Indian Air Force) ने Commissioned Officer in Flying & Ground Duty (Technical and Non-Technical) पदों के लिए भर्ती प्रकाशित की है इक्छुक उम्मीदवार से अनुरोध है की इस सरकारी रोजगार में आवेदन करने से पहले सारी जानकारियां ले उसके बाद ही अपनी योग्यता के अनुसार आवेदन करे |
Educational Qualification (शैक्षिक योग्यता)12th/ Graduation/ या इसके सामान उपाधि होने पर भी स्वीकृति है अधिक जानकारी पाने के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखे।
Name of Posts (पदों के नाम एवं संख्या)
रिक्त पदों की संख्या - 300+ पद
फ्लाइंग ब्रांच पोस्ट, ग्राउंड ड्यूटी (तकनीकी)
ग्राउंड ड्यूटी (गैर-तकनीकी)
Important Dates (जरुरी तिथि )नौकरी प्रकाशित होने की तिथि: 20-05-2022
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि: 30-06-2022
Age Limit (रोजगार में आयु सीमा)उम्मीदवार की आयु 20 - 26 वर्ष तक होनी चाहिए। कृपया आयु में छूट एवं अन्य जानकारियों के लिए प्रकाशित नोटिफिकेशन देखिये।
Selection Process (चयन प्रक्रिया)
लिखित परीक्षा, मेडिकल टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन,Air Force Selection Board (AFSB) में परफॉरमेंस के अनुसार इस रोजगार में प्रत्याशी का चयन होगा |
Salary (वेतनमान)
नोटिफिकेशन के अनुसार प्रकाशित Govt Job में सैलेरी ₹56,100/- to ₹1,77,500/- होगी |
Application Mode (आवेदन प्रक्रिया)इस रोजगार के लिए आपको आवेदन Online करना होगा सभी उपयोगी जानकारियो को ऑफिसियल वेबसाइट में जाकर भरना होगा।
आवेदन शुल्क (Application Fees)
AFCAT Entry: ₹250/-
NCC Special Entry: Nil
No comments