Breaking News

15,000mAh बैटरी के साथ दमदार रग्ड स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत सिर्फ 8 हजार रुपये

15,000mAh बैटरी के साथ दमदार रग्ड स्मार्टफोन लॉन्च, कीमत सिर्फ 8 हजार रुपये

लंबे समय बाद कम बजट में तगड़े फीचर्स वाला स्मार्टफोन लॉन्च कर दिया गया है। यह Hotwav W10 रग्ड स्मार्टफोन है। इस फोन में आपको मिल्ट्री-ग्रेड फीचर्स के साथ-साथ बैटरी नहीं बल्कि बैटरी का ‘बाप’ मिलने वाला है। जी हां, कंपनी इस फोन के साथ 1 नहीं बल्कि एक-साथ 3 स्मार्टफोन की बैटरी का एक्सपीरियंस दे रही है। यह फोन 15,000mAh बैटरी के साथ आता है, जो कि 5,000mAh बैटरी के साथ आने वाले तीन स्मार्टफोन के बराबर है। 
Hotwav W10 Specifications

-13MP का डुअल रियर कैमरा

-15000mAh बैटरी

-18W फास्ट चार्जिंग


स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो Hotwav W10 रग्ड स्मार्टफोन में 6.53 इंच का HD+ डिस्प्ले मिलता है। डिस्प्ले के रेजलूशन 720×1,600 पिक्सल है। इसके अलावा, फोन Mediatek Helio A22 प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ कंपनी ने 4GB RAM और 32GB स्टोरेज दिया है। फोन की स्टोरेज को आप माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से 512GB तक बढ़ा सकते हैं।

फोटोग्राफी के लिए इस रग्ड स्मार्टफोन में 13MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 5MP का कैमरा मिलता है। जैसे कि हमने बताया कंपनी ने इस फोन में मिल्ट्री-ग्रेड फीचर्स दिए हैं। फोन MIL-STD810H सर्टिफाइड है, जो कि मिल्ट्री-ग्रेड ड्यूरिबिल्टी देता है। साथ ही फोन IP68 और IP69K रेटिंग के साथ आता है। सिक्योरिटी के लिए फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और फेस अनलॉक फीचर मौजूद है।

अब बात करते हैं फोन के सबसे तगड़े फीचर की, जो है इसकी बैटरी। इस फोन में 5000mAh बैटरी वाले 3 स्मार्टफोन के समान एक बैटरी मौजूद है, जो कि 15000mAh की है। कंपनी का दावा है कि यह लगातार 28 घंटे यूजर को वीडियो प्लेटाइम प्रोवाइड करता है। इसके अलावा, फोन में 18W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

Hotwav W10 Price

केवल फोन की बैटरी ही नहीं बल्कि इस फोन की कीमत भी इसे सबसे खास बनाती है। इस फोन को आप $99.99 (लगभग 8,000 रुपये) में खरीद सकते हैं, जिसकी सेल कल यानी 27 जून से शुरू होकर 1 जुलाई तक चलेगी। 1 जुलाई के बाद फोन को $139 (लगभग 11,000 रुपये) में खरीदा जा सकेगा। यह फोन ग्रे और ऑरेंज कलर ऑप्शन में आता है।

No comments