Breaking News

सुनील गावस्कर ने बताए उन 2 ऑलराउंडर के नाम, जो हार्दिक पांड्या को कर सकते हैं रिप्लेस

सुनील गावस्कर ने बताए उन 2 ऑलराउंडर के नाम, जो हार्दिक पांड्या को कर सकते हैं रिप्लेस

हार्दिक पांड्या वनडे सीरीज में पूरी तरह फ्लॉप साबित हुए थे. सीरीज के पहले टी-20 मैच में भी वह फ्लॉप साबित हुए हैं. दरअसल, वह 12 गेंदों पर मात्र 10 रन ही बना पाए. हार्दिक पांड्या के इस खराब प्रदर्शन के बाद उनका ट्विटर पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है. कुछ फैंस का मानना है कि उन्हें टीम से भी बाहर कर देना चाहिए.
सुनील गावस्कर बोले हार्दिक को रिप्लेस कर सकते चाहर और भुवी

हार्दिक पांड्या की खराब फॉर्म के बाद भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने 2 ऐसे नाम सुझाए हैं, जो एक बेहतर ऑलराउंडर बनने की क्षमता रखते हैं और वक्त आने में भारतीय टीम के लिए हार्दिक की तरह बतौर ऑलराउंडर खिलाड़ी खेल सकते हैं.

दरअसल, सुनील गावस्कर को लगता है कि भारतीय टीम मैनेजमेंट को दीपक चाहर और भुवनेश्वर कुमार की बल्लेबाजी पर ध्यान देना चाहिए और दोनों को ही बतौर ऑलराउंडर खिलाड़ी के रूप में तैयार करना चाहिए.

ये शब्द कहे सुनील गावस्कर ने

भारतीय टीम के पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर ने स्पोर्ट्स तक को दिए गए अपने बयान में कहा, “बिल्कुल टीम इंडिया के पास बैक-अप है. आपने हाल में दीपक चाहर को देखा, उन्होंने साबित किया कि वह एक ऑलराउंडर बन सकते हैं. आपने भुवनेश्वर कुमार को वह मौका ही नहीं दिया. दो-तीन साल पहले जब भारत श्रीलंका में खेल रहा था तब भी मैच की परिस्थितियां दूसरे वनडे जैसी थीं, भारत ने सात-आठ विकेट गंवा दिए थे और धोनी के साथ मिलकर भुवी ने टीम को जीत दिलाई थी.

चाहर ने श्रीलंका के खिलाफ दूसरे वनडे इंटरनेशनल मैच में नॉटआउट 69 रनों की पारी खेली थी. आपने इस बारे में कभी सोचा ही नहीं, लेकिन ये दोनों ऑलराउंडर हो सकते हैं. इनमें बैटिंग टैलेंट है. आप बस एक शख्स पर फोकस करके बैठे हैं. पिछले दो-तीन सालों में यह हुआ कि जिन्हें मौका मिलना चाहिए था, उनको मौका ही नहीं मिला.”

No comments