हिमाचल: 25 दिन से लापता 12वीं का छात्र योगेश, पार्वती नदी के किनारे पर मिली जूते और बाइक की टंकी
हिमाचल प्रदेश के कुल्लू जिले के शमशी में रहने वाला युवक 25 दिन से लापता है. गुमशुदगी के 25 दिन बीत जाने पर भी उसका कुछ पता नहीं चल पाया है. हालांकि, उसकी बाइक की टंकी और कुछ सामान पार्वती नदी के किनारे मिला है और इससे परिवार चिंतित है.
योगेश 31 मई को घर से दोपहर के समय बाइक लेकर निकला था और उसके बाद से लापता हो गया. घर वालों ने योगेश शर्मा की गुमशुदगी की की रिपोर्ट पुलिस थाना भुंतर में दर्ज करवाई है. योगेश का घर ज्याला माता मंदिर शमशी, भुंतर में है. युवक के पिता राजेंद्र शर्मा ने बताया था कि छोटा बेटा योगेश शर्मा (18) राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला भुंतर में 12वीं कक्षा में कॉमर्स का छात्र है.
उन्होंने बताया कि 31 मई 2022 की दोपहर योगेश बाइक लेकर घुमने चला गया था और फिर घर वापस नहीं आया. तब से उसका मोबाइल नंबर भी ऑफ है. लापता युवक के भाई राजीव शर्मा ने बताया कि योगेश जिस बाइक में घर से लेकर निकला था, उसके कुछ पार्ट्स मणिकर्ण मार्ग पर चील मोड़ के पास पार्वती नदी की तरफ मिले. वहीं, एक जूता भी मिला है. उसके बाद हमने नदी किनारे खंगालना शुरू किए तो कुछ दिनों बाद झिड़ी में नदी किनारे दूसरे पांव का जूता भी मिला.
No comments