टीम इंडिया को दूसरा ‘विराट’ मिलने से बढ़ी कोहली की टेंशन, नंबर-3 के लिए है पूरी तरह से फिट
साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले 5 मैचों की टी20 के लिए टीम इंडिया (Team India) का ऐलान हो चुका है। इस सीरीज के लिए टीम के स्टार बल्लेबाज रोहित शर्मा (Rohit Sharma), विराट कोहली (Virat Kohli) और जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। वहीं इनकी जगह टीम में कई युवा और अनकैप्ड खिलाड़ियों को मौका दिया गया है।
वहीं Virat Kohli के इस सीरीज में न होने के वजह से टीम में उनकी जगह श्रेयस अय्यर को मिलने वाली है। ऐसे में अय्यर के शानदार प्रदर्शन के वजह से Virat Kohli के लिए मुश्किलें न खड़ी हो जाये।
विराट की जगह लेगा ये घातक बल्लेबाज
टीम इंडिया 9 जून से साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है जिसके लिए टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा के साथ स्टार बल्लेबाज Virat Kohli को भी आराम दिया गया है। ऐसे में Virat Kohli के टीम में न होने के वजह से उनकी जगह इस सीरीज में श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने वाले हैं। अय्यर की बल्लेबाजी की बात करे तो ये Virat Kohli की ही तरह आक्रमक बल्लेबाजी करते हैं। इसका अंदाजा इसी साल श्रीलंका के खिलाफ हुए टी20 सीरीज से लेकर आईपीएल 2022 में इनके बल्लेबाजी को देखकर लगाया जा सकता है।
श्रीलंका सीरीज में की थी विस्फोटक बल्लेबाजी
साउथ अफ्रीका के खिलाफ होने वाले टी20 सीरीज में Virat Kohli के जगह में पूरी संभावना है कि श्रेयस अय्यर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करें। इन्होंने इसी साल फरवरी में श्रीलंका के खिलाफ खेले गेय टी20 सीरीज में भी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी कर चुके हैं। इस सीरीज में भी Virat Kohli टीम का हिस्सा नहीं थे और श्रेयस अय्यर ने इसी बात का फायदा उठाते हुए नंबर 3 पर बल्लेबाजी करते हुए 204 रन ठोके थे। इनके इसी विस्फोटक बल्लेबाजी को देखते हुए उन्हें प्लेय़र ऑफ द सीरीज से भी सम्मानित किया गया था। इसके अलावा आईपीएल 2022 में भी श्रेयस अय्यर केकेआर की कप्तानी करते हुए 14 मैचों में 30.85 की औसत के साथ बल्लेबाजी करते हुए 401 रन ठोके थे जिसमें 3 अर्धशतक भी शामिल थे।
टी20 के लिए टीम इंडिया का स्कॉड
के एल राहुल(कप्तान), ईशान किशन, ऋतुराज गायकवाड़, दीपक हुड्डा, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत, दिनेश कार्तिक, वेंकटेश अय्यर, हार्दिक पांड्या, युजवेंद्र चहल, कुलदीप यादव, रवि बिश्नोई, अक्षर पटेल, हर्षल पटेल, भुवनेश्वर कुमार, आवेश खान, अर्शदीप सिंह, उमरान मलिक।
No comments