इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे मैच में 498 रन बना दिए, इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड बनें

इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स के खिलाफ वनडे मैच में 498 रन बना दिए। इस मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड बनें। जोस बटलर से लेकर लियाम लिविंगस्टोन तक ने कमाल किया।
498 रन, 3 शतक, 2 दर्जन से ज्यादा छक्के... इंग्लैंड ने लगा दी रिकॉर्ड की भरमार
इंग्लैंड ने नीदरलैंड्स (Netherlands vs England) के खिलाफ वनडे सीरीज के पहले मुकाबले में कमाल की बल्लेबाजी की। वर्ल्ड चैंपियन इंग्लिश टीम ने नीदरलैंड्स को कोई मौका नहीं दिया और पहले खेलते हुए 498 रन ठोक दिए। टीम के लिए तीन बल्लेबाजों ने शतक और एक बल्लेबाज ने फिफ्टी लगाई। जिसकी वजह से मुकाबले में कई बड़े रिकॉर्ड बने। हम आपको उन्हें रिकॉर्ड के बारे में बताने जा रहे हैं।
वनडे में सबसे बड़ा टीम स्कोर
इंग्लैंड ने 4 विकेट पर 498 रन बनाए। यह वनडे क्रिकेट का सबसे बड़ा टीम एक स्कोर है। इससे पहले 481 का रिकॉर्ड भी इंग्लैंड के ही नाम दर्ज था। टॉप-3 सबसे बड़े स्कोर इंग्लिश टीम के नाम ही दर्ज हैं।
वनडे में दूसरा सबसे तेज 150 का स्कोर
जोस बटलर ने 65 गेंदों पर अपने 150 रन पूरे किए। यह वनडे क्रिकेट का दूसरा सबसे तेज 150 रन का स्कोर है। एबी डिविलियर्स ने 2015 में 64 गेंदों पर 150 रन पूरे किए थे।
लिविंगस्टोन ने जड़ी वनडे की दूसरी सबसे तेज फिफ्टी
इंग्लैंड के लिए लियाम लिविंगस्टोन ने 17 गेंदों पर फिफ्टी जड़ दी। यह वनडे क्रिकेट की संयुक्त रूप से दूसरे सबसे तेज फिफ्टी है। 14 गेंद पर 48 रन बनाने के बाद उन्होंने दो डॉट गेंदें खेलीं। इसकी वजह से डिविलियर्स के सबसे तेज फिफ्टी (16 गेंद) का रिकॉर्ड नहीं तोड़ सके।
एक पारी में सबसे ज्यादा छक्के
इंग्लैंड के बल्लेबाजों ने इस पारी में 26 छक्के लगाए। यह भी वनडे क्रिकेट का रिकॉर्ड है। यह रिकॉर्ड भी पहले इंग्लिश टीम के नाम ही था। टीम अफगानिस्तान के खिलाफ 2019 वर्ल्ड कप में 25 छक्के लगाए थे।
तीनों फॉर्मेट में मलान का शतक
डेविड मलान इंटरनेशनल क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में शतक लगाने वाले दूसरे इंग्लिश पुरुष खिलाड़ी बन गए हैं। उनके अलावा जोस बटलर ही ऐसा कर सके हैं। ओवरऑल पुरुष क्रिकेट में वे ऐसा करने वाले 19वें खिलाड़ी हैं।
No comments