Breaking News

हिमाचल के चंबा में दर्दनाक हादसा, हिमखंड की चपेट में आई बस, एक की मौत 7 घायल

Road Accident: यह हादसा साच से करीब 3 किलोमीटर की दूरी पर हुआ है. सूचना मिलने पर तीसा प्रशासन ने मौके पर दो एंबुलेंस भेजीं. एसडीएम तीसा गिरीश शर्मा ने बताया कि चार घायलों को तीसी सिविल अस्पताल पहुंचाया गया है. अन्य घायलों को भी अस्पताल पहुंचाया जा रहा है.

चंबा. हिमाचल के चंबा जिले में दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है. पांगी से चंबा आ रही एचआरटीसी की बस हिमखंड की चपेट में आ गई. हादसे में एक की मौत हो गई जबकि 7 लोग घायल हुए हैं. घायलों का अस्पताल में उपचार चल रहा है. वहीं, इस घटना से आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई है. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है. साथ ही मामले की जांच शुरू कर दी गई है.

जानकारी के मुताबिक, हिमखंड की चपेट में आने से कैंटर पिकअप और बोलेरो गाड़ी भी क्षतिग्रस्त हो गई. कहा जा रहा है कि किलाड़-चम्बा मार्ग पर साच जोत के पास बस व बोलेरो पर चट्टानें गिरने से यह हादसा हुआ है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मृत्यु हो गई है.


No comments