Breaking News

केन्द्र सरकार ने सोशल मीडिया यूजर्स को दी चेतावनी, इन 8 बातों का हमेशा रखें ध्यान

केन्द्र सरकार ने सोशल मीडिया यूजर्स को दी चेतावनी, इन 8 बातों का हमेशा रखें ध्यान

आजकल हमारी जीवनशैली का हिस्सा बन गया है। हर दूसरा स्मार्टफोन यूजर आपको किसी न किसी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को यूज कर रहा है। सोशल मीडिया पर हम अपने विचार को बिना किसी रोक-टोक के रख सकते हैं। यही नहीं, हम में से कई यूजर्स अपने निजी जिंदगी की हर छोटी-बड़ी खुशियों को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर शेयर करते हैं।

Facebook, Twitter, LinkedIn जैसे प्लेटफॉर्म पर यूजर्स पोस्ट के जरिए अपने फॉलोअर्स और फ्रेंड्स के साथ फोटोज, वीडियोज या फिर विचार साझा करते हैं। यही नहीं, किसी अन्य यूजर द्वारा शेयर किया गया कोई पोस्ट भी पसंद आता है, तो उसे भी शेयर करते हैं। 

हालांकि, सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपना अकाउंट बनाना और विचार प्रकट करना जितना आसान है, उतना ही इसे सुरक्षित तरीके से यूज करना मुश्किल है। नए यूजर्स अक्सर कई ऐसी गलतियां करते हैं, जिसकी वजह से उनकी निजी जानकारियां सार्वजनिक हो जाती हैं और साइबर क्रिमिनल्स के हाथ लग जाती है। वहीं, पुराने यूजर्स भी जाने-अनजाने में कई गलतियां कर देते हैं, जिसका बुरा असर पड़ता है। 

केन्द्र सरकार की मिनिस्ट्री ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (MeitY) ने अपने ऑफिशियल ट्विटर हैंडल से सोशल मीडिया को सुरक्षित यूज करने के लिए 8 टिप्स दिए हैं। 

आइए, जानते हैं इनके बारे में…
Social Media सुरक्षित यूज करने के 8 टिप्सअपने प्रोफाइल को पब्लिक सर्च से ब्लॉक करें, यानी अपने किसी भी इंफॉर्मेशन को पब्लिक न करें और उसका एक्सेस सर्च इंजन को न दें।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म यूज करने के बाद अपने प्रोफाइल को लॉग आउट अवश्य करें, जिससे आपके प्रोफाइल का यूज कोई और न कर सके। साथ ही, आपके अकाउंट हैक होने का खतरा न रहे।

अपने सोशल मीडिया क्रेडेंशियल्स यानी यूजरनेम और पासवर्ड आदि किसी से भी शेयर न करें।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किसी अनजान यूजर के फ्रेंड रिक्वेस्ट कभी एक्सेप्ट न करें। अगर, आप किसी यूजर को जानते हैं, तो ही उनका फ्रेंड रिक्वेस्ट एक्सेप्ट करें।

अपने सोशल मीडिया प्रोफाइल पर घर और ऑफिस का अड्रेस और लोकेशन कभी शेयर न करें।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर आपको भेजे गए किसी भी संदिग्ध लिंक को ओपन न करें। ऐसा करने से आपके क्रेडेंशियल्स साइबर क्रिमिनल्स के हाथ लग सकते हैं और आपका अकाउंट हैक हो सकता है।

आप जिस सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म को यूज कर रहे हैं उसकी प्राइवेसी सेटिंग्स को हाई लेवल या रिस्ट्रिक्टेड लेवल पर सेट करें, ताकि आपकी डिटेल्स पब्लिक न हो सके और आपको कोई स्टॉक न कर सके।

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फोटोग्राफ, स्टेटस या कमेंट शेयर करने से पहले हर छोटी से छोटी चीजों का ध्यान रखें, ताकि गलती से भी आपकी कोई निजी जानकाारी अन्य यूजर्स के हाथ न लग पाए।

No comments