देवभूमि शर्मसार: 9 वर्षीय भांजी बोली- मामा मेरा साथ गलत काम करता है
मंडी। हिमाचल प्रदेश में नाबालिग लड़कियों के खिलाफ हो रहे आप्र्दाहिक मामलों की संख्या में बड़ा इजाफा हुआ है। वहीं, बीते कुछ दिनों से सामने आ रही मामलों में तो घर वाले ही आरोपी निकलते हैं। ताजा मामला सूबे के मंडी जिले से रिपोर्ट किया गया है।
जागरूकता अभियान के दौरान खोल दी पोल
यहां स्थित बल्ह उपमंडल के तहत आते एक स्कूल में चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम जागरूकता अभियान चलाने गई हुई थी। जहां टीम द्वारा स्कूल में पढ़ने वाले बच्चों को गुड और बैड टाच के बारे में बताया जा रहा है। इस दौरान एक बच्ची ने बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि उसका मामा उसके साथ गलत काम करता है।
बच्ची को काउंसिलिंग के लिए भेजा गया
पीड़िता की उम्र 9 साल बताई जा रही है। वहीं, लड़की द्वारा इस बारे में बताए जाने पर चाइल्ड हेल्पलाइन मंडी व जेबीटी ने बल्ह पुलिस थाने में इस बात की शिकायत दर्ज करवाई है। उधर चाइल्ड हेल्पलाइन की टीम ने बच्ची को काउंसिलिंग के लिए महिला पीड़ित सेंटर मंडी भेज दिया है।
पुलिस आरोपी मामा को किया अरेस्ट
उधर, पुलिस ने शिकायत मिलने के बाद इस सम्बन्ध में मामला दर्ज कर त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपी को अरेस्ट कर लिया है। इसके बाद अब उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा। मामले की पुष्टि एसपी मंडी शालिनी अग्निहोत्री द्वारा की गई है।
No comments