Breaking News

एक आंगन से उठी दो अर्थियां, बच्चों ने नम आंखों से दी माता-पिता को दी अंतिम विदाई

एक आंगन से उठी दो अर्थियां, बच्चों ने नम आंखों से दी माता-पिता को दी अंतिम विदाई

मंडी। शुक्रवार को लडभड़ोल क्षेत्र के रोपा गांव में एक साथ दो अर्थियां उठीं तो चीखो पुकार मच गय। सिहूण-बैजनाथ-लडभड़ोल सडक़ पर दो दिन पहले कार हादसे में मारे गए गृहरक्षक सतीश कुमार व उनकी पत्नी सीमा का अंतिम संस्कार शुक्रवार को किया गया।

12 साल के बेटे अर्णव व सात साल की बेटी अवनी ने नम आंखों से माता-पिता को अंतिम विदाई दी। बेटे अर्णव ने मां सीमा व पिता सतीश को मुखाग्नि दी। दंपती की मौत से हर आंख में आंसू आ गए।

घर के आंगन में एक साथ बेटे और बहू की अर्थी उठते देख मां-बाप बेसुध हो गए। जवान बेटे की दर्दनाक मौत से पूरा परिवार गहरे सदमे में है। इस दौरान मृतक सतीश के पिता प्यार चंद व माता कमला देवी बेटे और बहू की अर्थी पर फूट-फूट कर बिलखते रहे। विधायक प्रकाश राणा और पूर्व मंत्री गुलाब सिंह ठाकुर ने भी इस हादसे पर गहरा शोक प्रकट किया है।

No comments