Breaking News

द्रविड़ के कहने पर विराट कोहली बने टीम इंडिया का कप्तान! रोहित के सामने पूरी टीम मे भर दिया जोश

द्रविड़ के कहने पर विराट कोहली बने टीम इंडिया का कप्तान! रोहित के सामने पूरी टीम मे भर दिया जोश


भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच 1 जुलाई से 5 जुलाई के बीच खेले जाने वाले टेस्ट मैच के लिए टीम इंडिया इंग्लैंड के लिए उड़ान भर चुकी है। इस बार टीम इंडिया की अगुवाई रोहित शर्मा कर रहे हैं। रोहित शर्मा के नेतृत्व में पहली बार भारतीय टीम इंटरनेशनल दौरे पर है। ऐसे में यह मुकाबला रोहित शर्मा और टीम इंडिया के लिए किसी अग्निपरीक्षा से कम नहीं होने वाला है।


इंग्लैंड के खिलाफ जमकर पसीना बहा रहे हैं टीम इंडिया के खिलाड़ीIND

बता दें, भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेले जाने वाले इकलौते टेस्ट मैच से पहले टीम इंडिया को लीसेस्टरशायर क्रिकेट क्लब की टीम के खिलाफ चार दिवसीय प्रैक्टिस मैच खेलना है। 26 जून से खेले जाने वाले इस मुकाबले को लेकर टीम इंडिया जमकर पसीना बहा रही है।

इस बीच सोशल मीडिया पर टीम इंडिया के प्रैक्टिस सेशन का एक वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में टीम इंडिया के कोच राहुल द्रविड़ टीम के कप्तान रोहित शर्मा और सीनियर खिलाड़ी विराट कोहली समेत बाकी खिलाड़ियों के साथ खड़े नज़र आ रहे हैं।

विराट की अगुवाई में टीम ने बनाई थी 2-1 से बढ़तIND

मालूम हो, भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेला जाने वाला यह टेस्ट मुकाबले पिछले साल खेली जाने वाली टेस्ट सीरीज़ का बचा हुआ मुकाबला है। साल 2021 में विराट कोहली के नेतृत्व में टीम इंडिया ने इंग्लैंड का दौरा किया था। उस दौरान टीम ने इस टेस्ट सीरीज़ में 2-1 से बढ़त बना ली थी। हालांकि, अब टीम की कमान रोहित शर्मा के हाथों में है। ऐसे में रोहित शर्मा के लिए इस टेस्ट मुकाबले को जीतना काफी अहम साबित होने वाला है।

खिलाड़ियों को मोटिवेट करते नज़र आए विराट

https://twitter.com/leicsccc/status/1539244572865400834

वहीं, सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में विराट कोहली टीम इंडिया के खिलाड़ियों में जोश भरते नज़र आ रहे हैं। उनकी बातों को टीम के कोच राहुल द्रविड़ भी बड़े ध्यान से सुनते नज़र आ रहे हैं।

पूर्व कप्तान और सीनियर खिलाड़ी होने के नाते विराट कोहली टीम के बाकी खिलाड़ियों को इस टेस्ट सीरीज़ को जीतने के लिए प्रेरित करते नज़र आ रहे हैं।

गौरतलब है, विराट कोहली के लिए भारत और इंग्लैंड (IND vs ENG) के बीच खेला जाने वाल यह टेस्ट मैच काफी अहम होने वाला है। इस टेस्ट मैच में अच्छा प्रदर्शन करके वह इंटरनेशनल क्रिकेट में पड़े शतक के सूखे को खत्म कर सकते हैं।


No comments