Breaking News

नॉट-आउट या आउट, अंपायर से फैसले के बाद विराट कोहली के चेहरे पर दिखी हताशा

नॉट-आउट या आउट, अंपायर से फैसले के बाद विराट कोहली के चेहरे पर दिखी हताशा

भारत और इंग्लैंड के बीच 1 जुलाई से टेस्ट मैच खेला जाएगा। भारतीय टीम पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में 201 से आगे चल रही है। इंग्लैंड और भारत दोनों ही टीमें नए कप्तान और कोच के साथ हैं। इंग्लैंड की कोचिंग ब्रैंडन मैकलम को मिली है और कप्तानी कर रहे हैं बेन स्टोक्स। भारतीय टीम जब पिछले साल इंग्लैंड गई थी तब कमान कोहली के हाथों में थी। और कोच ते रवि शास्त्री।

पहले टेस्ट से पहले भारतीय टीम लीस्टरशर के खिलाफ वॉर्म-अप मैच खेल रही है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए टीम इंडिया काफी संकट में नजर आई। भारतीय खेमे को घुटने पर लाने वाले गेंदबाज का नाम रहा रोमन वॉकर। 21 साल के इस खिलाड़ी ने कप्तान रोहित शर्मा के साथ ही विराट कोहली भी पविलियन की राह दिखाई। भारत के शुरुआती सात विकेटों में से पांच इस तेज गेंदबाज के खाते में गए।

उन्होंने पहले रोहित को आउट किया और फिर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने आए हनुमा विहारी को चलता किया। भारत का स्कोर उस समय 17.1 ओवर में तीन विकेट पर 54 रन था। इसके बाद उन्होंने श्रेयस अय्यर को खाता खोले बिना पविलियन भेजा।

वॉकर ने पूर्व भारतीय कप्तान विराट कोहली को आउट किया। कोहली को वॉकर ने LBW किया। हालांकि विराट कोहली अंपायर के इस फैसले से नाराज नजर आए। वॉकर की गेंद टप्पा खाने के बाद हल्की सी मूव हुई। और बाहर निकली। विपक्षी टीम ने बहुत तेज अपील की। अंपायर ने थोड़ी देर सोचने के बाद कोहली को आउट दे दिया। कोहली हालांकि अंपायर के इस फैसले से असहमत नजर आए। कोहली वहीं खड़े रहे और उन्होंने अंपायर को अपनी नाराजगी जाहिर की। कोहली 33 रन बनाकर पविलियन लौटे। हालांकि पहली नजर में तो कोहली की नाराजगी सही नजर आती है।

कोहली काफी समय से खराब फॉर्म से जूझ रहे हैं। कोहली ने 69 गेंदों का सामना किया और चार चौके व एक छक्का लगाया। कोहली इस प्रैक्टिस मैच में अपनी खोई हुई लय हासिल करने की कोशिश करना चाह रहे होंगे और इस तरह के फैसले से जाहिर तौर पर वह काफी निराश होंगे।

No comments