Breaking News

मैच में दिखा हार्दिक और मिलर का 'याराना'! पहले पांड्या का कैच छोड़ा, फिर जूते के फीते भी बांधे

मैच में दिखा हार्दिक और मिलर का 'याराना'! पहले पांड्या का कैच छोड़ा, फिर जूते के फीते भी बांधे

भारतीय क्रिकेट टीम ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ चल रही T20 सीरीज का तीसरा मुकाबला जीतकर श्रृंखला में वापसी की। यह एक करो या मरो का मुकाबला था जिसमें टीम इंडिया विजेता बनकर उभरी। तीन मैचों की सीरीज में भारत अभी भी 1-2 से पीछे चल रहा है और श्रृंखला में दो मुकाबले बाकी है। भारत ने टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 179 रन बनाए।

IPL की दोस्ती-

अंतिम ओवरों में हार्दिक पांड्या ने एक बार फिर से फिनिशर की भूमिका अदा की और 21 गेंदों पर चार चौके लगाकर नाबाद 31 रन बनाए। हार्दिक पांड्या इससे पहले आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की सफल कप्तानी करके आ रहे हैं और उन्होंने पहले सीजन में ही अपनी टीम को खिताब भी दिलाया था जिसमें डेविड मिलर ने सबसे अहम भूमिका अदा की थी। डेविड मिलर आईपीएल में प्रचंड फॉर्म में दिखाई दिए जहां उन्होंने 16 मुकाबलों में 68.71 के औसत के साथ 481 रन बनाए और इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 143.73 रहा।

एक ही फ्रेंचाइजी में खेलने वाले खिलाड़ियों के बीच गहरी दोस्ती भी होती है

गुजरात टाइटंस में उनसे ज्यादा रन कप्तान हार्दिक पांड्या ने बनाए जिन्होंने 15 मुकाबलों में 44.27 की औसत के साथ 487 रन बनाए थे। डेविड मिलर और हार्दिक पांड्या की यह फॉर्म मौजूदा सीरीज में भी जारी है लेकिन इस बार वे एक दूसरे के विपक्षी के तौर पर खेल रहे हैं। इन सब बातों के बावजूद इस बात को नजरअंदाज नहीं किया जा सकता कि आईपीएल एक बहुत बड़ी प्रतियोगिता है जो काफी लंबे समय तक चलती है और यहां पर एक ही फ्रेंचाइजी में खेलने वाले खिलाड़ियों के बीच गहरी दोस्ती भी होती है।

मुकाबले में हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर की दोस्ती चर्चाओं में रही

इसके विपरीत अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में कट्टर प्रतिद्वंदता देखने को मिलती है जहां एक दूसरे के साथ दोस्ती की मैदान में कोई गुंजाइश नहीं है। लेकिन भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच विशाखापट्टनम में हुए तीसरे मुकाबले में कुछ ऐसा देखने को मिला जिसके बाद सोशल मीडिया पर यूजर्स ने हार्दिक और मिलर के याराना की चर्चा कर दी। दरअसल इस मुकाबले में हार्दिक पांड्या और डेविड मिलर की दोस्ती चर्चाओं में रही।


पहले पांड्या का कैच छोड़ा, फिर जूते के फीते भी बांधे

जब हार्दिक बल्लेबाजी करने के लिए आए तो उनके जूते का फीता खुल गया था और इस दौरान उन्होंने डेविड मिलर को बुलाया, जिसके बाद मिलर तेजी से भागे आए और जूते का फीता बांधा। इतना ही नहीं जब हार्दिक 1 रन के स्कोर पर बैटिंग कर रहे थे तब उनका एक कैच भी डेविड मिलर ने छोड़ दिया।

लेकिन आईपीएल अब पूरा हो चुका है

जाहिर है फैंस को यह सब चीजें एक पुरानी दोस्ती की ओर संकेत देती हुई लगी और उन्होंने इसको लेकर काफी मस्ती भी की। मुकाबले में जहां हार्दिक पांड्या ने बल्लेबाजी में अच्छा प्रदर्शन किया तो वही डेविड मिलर इस बार कुछ खास नहीं कर पाए और उन्होंने 5 गेंदों पर 3 रन ही बनाए।

अभी कुछ दिन पहले ही जब डेविड मिलर का बर्थडे था तब हार्दिक ने उनको बधाई देते हुए कहा कि मेरे मिलर आपको बर्थडे मुबारक हो, लेकिन आईपीएल अब पूरा हो चुका है।

No comments