Breaking News

IND vs SA: फ्लॉप होने पर भी इन 3 खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मिलेगा मौका, टी20 में जगह हो चुकी है पक्की !

IND vs SA: फ्लॉप होने पर भी इन 3 खिलाड़ियों को टीम इंडिया में मिलेगा मौका, टी20 में जगह हो चुकी है पक्की !

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच 9 जून से पांच मैचों की टी20 सीरीज खेली जानी है और इसके लिए दोनों पक्षों की टीमों का ऐलान भी किया जा चुका है। इस सीरीज के लिए केएल राहुल को टीम इंडिया का कप्तान बनाया गया है जबकि टीम के नियमित कप्तान रोहित शर्मा के साथ-साथ पूर्व कप्तान विराट कोहली समेत जसप्रीत बुमराह जैसे अनुभवी खिलाड़ियों को आराम दिया गया है। पहला मुकाबला दिल्ली में खेला जाना है।

भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) की सीरीज में कुछ युवा खिलाड़ियों को भी मौका मिला है जो टीम में अपनी जगह पक्की करने की फ़िराक में होंगे। हालांकि, कुछ ऐसे भी खिलाड़ी हैं जो काफी समय पहले ही टीम में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। अगर यह खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फ्लॉप भी होते हैं तो टीम में इनकी जगह पक्की है। आज हम आपको ऐसे ही ३ खिलाड़ियों के बारे में बताएंगे।

केएल राहुल

इस लिस्ट में पहला नाम केएल राहुल (KL Rahul) का है जिन्होंने आईपीएल 2022 में दमदार बल्लेबाजी की है। राहुल को भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली जाने वाली सीरीज के लिए टीम का कप्तान बनाया गया है। राहुल को भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर भी देखा जा रहा है और वो इस रेस में पहले पायदान पर हैं। उन्होंने आईपीएल 2022 में दमदार बल्लेबाजी तो की ही साथ ही साथ उनकी कप्तानी में लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम एलिमिनेटर तक भी पहुंची थी, जिसमें कप्तान केएल राहुल का भी अहम योगदान रहा था।


उन्होंने इस सीजन में दमदार बल्लेबाजी करते हुए 15 मैचों में 45 चौके और 30 छक्के की मदद से कुल 616 रन बनाए और वो भी 135.38 की स्ट्राइक रेट से। इस दौरान कप्तान के बल्ले से 2 शतक और 4 अर्धशतक भी निकले। उनका बेस्ट स्कोर नाबाद 103 रन का था। उनके प्रदर्शन को देखकर यही लगता है कि वो अब टीम इंडिया से ड्रॉप नहीं किये जाएंगे।
रिषभ पंत



इस लिस्ट में दूसरा नाम रिषभ पंत (Rishabh Pant) का है जो क्रिकेट के तीनों फॉर्मेट में अपनी जगह पक्की कर चुके हैं। पंत को भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली जाने वाली सीरीज के लिए टीम का उपकप्तान बनाया गया है। साथ ही इस खिलाड़ी को भी भविष्य में टीम इंडिया के कप्तान के तौर पर देखा गया है। हालांकि, आईपीएल 2022 में पंत की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ तक भी नहीं जा सकी थी और साथ ही साथ खुद कप्तान का बल्ला भी खामोश देखने को मिला था।

बावजूद इसके उन्हें इस सीरीज के लिए टीम में शामिल किया गया है। अभी पंत फॉर्म में नहीं है लेकिन हर कोई जानता है कि जब वो फॉर्म में होते हैं तो क्या कर सकते हैं। रिषभ पंत एक अनुभवी खिलाड़ी हैं और अगर वो दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ फ्लॉप भी होते हैं तो उन्हें टीम इंडिया में मौके मिलते रहेंगे।

हार्दिक पांड्या

इस लिस्ट में तीसरा नाम हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) का है जो करीब 6 महीने के बाद टीम इंडिया में वापसी कर रहे हैं। उन्हें भारत और दक्षिण अफ्रीका (IND vs SA) के बीच खेली जाने वाली सीरीज में जगह मिली है। हार्दिक टी20 विश्व कप के बाद से ही टीम इंडिया से बाहर चल रहे थे। वजह थी, उनका ख़राब प्रदर्शन और फिटनेस। हालांकि, हार्दिक ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि उन्हें कभी टीम से ड्रॉप ही नहीं किया गया था बल्कि उन्होंने बोर्ड से रेस्ट माँगा था।

इसी बीच उन्होंने आईपीएल 2022 में गुजरात टाइटंस की कमान संभाली और टीम को ट्रॉफी भी जिताई। इसके साथ ही वो पूरे सीजन में पुराने अंदाज में नजर आए। उन्होंने गेंद और बल्ले दोनों से कमाल दिखाया। पूरे सीजन में हार्दिक पांड्या ने बल्ले से कुल 487 रन बनाए और 8 विकेट भी हासिल किये। हार्दिक को भी अब कप्तान के तौर पर देखा जा रहा है। ऐसे में अगर दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ वो कोई कमाल नहीं दिखा पाते हैं तो इसके बाद भी उन्हें टीम इंडिया में मौके मिलेंगे।

No comments